Bhojpuri Song: किसी हैंडसम हंक से कम नहीं Khesari Lal Yadav, वायरल वीडियो में एक्टर का स्टाइल लगा दमदार
Viral Video: खेसारी लाल यादव और रानी की केमिस्ट्री इस गाने में धमाकेदार नजर आ रही है. दोनों जबरदस्त डांस करते हुए जनता को अपने साथ झूमने पर मजबूर कर रहे हैं.
Khesari Lal Yadav Neha Raj Viral Video: भोजपुरी जगत के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का गाना सोशल मीडिया पर तेजी से धमाल मचाए नजर आ रहा है. इस गाने के बोल हैं 'आवा चाट के मर जा'. ट्रेंड हो रहे इस गाने में खेसारी लाल यादव के साथ भोजपुरी जगत की मशहूर अदाकारा रानी नजर आ रही हैं.
खेसारी लाल यादव इस गाने में ताबड़तोड़ डांस करते और रानी के साथ रोमांस फरमाते दिखाई दे रहे हैं. बीते काफी दिनों से खेसारी लाल यादव का यह गाना इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. इस गाने के लिरिक्स शानदार है हीं साथ ही इस गाने की शूटिंग लोकेशन भी कमाल की है. वैसे यह पहली बार नहीं है जो खेसारी लाल यादव का कोई गाना इतना वायरल हुआ हो इससे पहले भी खेसारी लाल यादव के कई गाने इंटरनेट पर व्यूज के रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं.
खेसारी लाल यादव और रानी की केमिस्ट्री इस गाने में धमाकेदार नजर आ रही है. दोनों जबरदस्त डांस करते हुए जनता को अपने साथ झूमने पर मजबूर कर रहे हैं. खेसारी लाल यादव के साथ इस गाने में अंतरा सिंह प्रियंका ने सुरों का जादू चलाया है. खेसारी लाल यादव और रानी की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा की लवेबल जोड़ियों में से एक है. इस गाने ने व्यूज के रिकॉर्ड तोड़ते हुए 3 मिलीयन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है.
खेसारी लाल यादव के इस गाने पर लगातार व्यूज और लाइक्स की गिनती बढ़ती ही जा रही है. इस गाने को 4 दिन पहले सुजय म्यूजिक वर्ल्ड पर रिलीज किया गया है. इस गाने में खेसारी लाल यादव के चेहरे पर दिख रही खुशी को देखते हुए उनके चाहने वाले उनके साथ झूमते हुए नजर आ रहे हैं. इस शानदार गाने के लिरिक्स पिंकू बाबा ने लिखे हैं. चार दिन पहले रिलीज हुआ यह गाना दर्शकों की जुबां पर चढ़ गया है.
यह भी पढ़ें- Laal Singh Chaddha: फिल्म को लेकर हो रहे बायकॉट ट्रेंड के बीच करीना कपूर ने लगाई गुहार, बोलीं- प्लीज हमारी फिल्म का..
एक करोड़ फीस लेने वाली पहली एक्ट्रेस थीं Sridevi, स्टारडम देखकर कभी Salman Khan भी सहम गए थे!