Khesari Lal Yadav Viral Song : खेसारी लाल यादव (Khesari Lal yadav) भोजपुरी जगत का जाना माना नाम हैं, जिनके आगे-पीछे लाखों दर्शक दीवाने होते नजर आते हैं. खेसारी लाल यादव के गाने सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. जैसे ही खेसारी लाल यादव का कोई नया गाना रिलीज होता है वैसे ही वह सोशल मीडिया के गलियारों पर वायरल होता नज़र आता है. खेसारी लाल यादव की पॉपुलैरिटी दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. खेसारी लाल यादव की दीवानगी दर्शकों के सर चढ़कर बोलती है. खेसारी लाल यादव अपने दर्शकों के लिए हर हफ्ते कोई ना कोई नया गाना रिलीज कर देते हैं, क्योंकि उनके दर्शक उनके नए गानों का इंतजार टकटकी लगाए करते हैं. तो वहीं पुराने गाने भी दर्शकों को खूब एंटरटेन करते हैं


इन दिनों खेसारी लाल यादव का जो गाना सबसे ज्यादा चर्चाओं में छाया हुआ है, उस गाने का टाइटल झगड़ा (Jhagda) रखा गया है. इस गाने में खेसारी लाल यादव ने शिल्पी राज (Shilpi Raj) के साथ सुर से सुर मिलाए हैं. इन दोनों की जुगलबंदी फैंस को खूब पसंद आई है. यह गाना 6 महीने पहले रिलीज किया गया था. 



खेसारी लाल यादव के गाने पर सोनू राजा ने कमाल के एक्सप्रेशंस के साथ खूब लटके झटके मारे हैं. सोनू राजा का यह डांस वीडियो फैंस को खूब एंटरटेन कर रहा है. खेसारी लाल यादव के गाने को सोनू राजा ऑफिशल युटुब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने ने 600k व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है. और दिन पर दिन इसके व्यूज बढ़ते ही जा रहे हैं. यह कोई पहली दफा नहीं जो खेसारी लाल यादव का गाना इतना वायरल हुआ को खेसारी लाल यादव का हर दूसरा गाना भोजपुरी जगत में धूम मचाता नजर आता है.


यह भी पढ़ें


Khatron Ke Khiladi 12: टीवी की ये बहू बनी 'खतरों के खिलाड़ी 12' की विनर! वीडियो में मिला हिंट


Jennifer Winget और Tanuj Virwani की लव स्टोरी क्या हो गई खत्म? पढ़ें रिश्ते की सच्चाई!