Khesari Lal-Kalyani Singh Chemistry: भोजपुरी सिनेमा से लेकर छोटे पर्दे तक अपनी अदाकारी की छाप छोड़ने वाले मशहूर गायक और अभिनेता खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. खेसारी लाल ने अपने फिल्मी सफर में खूब कामयाबी हासिल की है. उन्होंने भोजपुरी सिनेमा को कई सुपरहिट फिल्में में दी हैं.


खेसारी लाल यादव का नाम सुनते ही उनके चाहने वाले उनके गानों और फिल्मों को हिट करवा देते हैं. खेसारी लाल यादव ने अपने फिल्मी सफर में यूं तो कई हसीनाओं के साथ काम किया है, लेकिन बहुत कम ही ऐसी हसीनाएं रही हैं जिनकी जोड़ी दर्शकों को खेसारी लाल के साथ अच्छी लगी हो. इन दिनों खेसारी लाल यादव का एक गाना खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह कल्याणी सिंह के साथ नजर आ रहे हैं.


वायरल हो रहे गाने का टाइटल टिकुलिया सैंया रखा गया है. इस गाने को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. यह गाना एक महीने पहले वेव म्यूजिक पर रिलीज किया गया था. कल्याणी सिंह इस गाने में अपनी हसीन अदाकारी के चलते तो छाई ही हुईं हैं साथ ही उनका देसी अंदाज भी दर्शकों को खूब पसंद आया. इस गाने को खेसारी लाल यादव ने वर्षा वर्मा के साथ गाया भी है.



खेसारी लाल यादव के इस गाने को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है. इस गाने की छोटी-छोटी क्लिप्स बनाकर खेसारी के चाहने वाले इसे इंटरनेट पर वायरल कर रहे हैं. इस गाने को अभी तक 126k बार देखा जा चुका है और यह आंकड़ा दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. खेसारी लाल यादव के गाने को उनके खास दोस्त पवन पांडे ने लिखा है. इस गाने पर भोजपुरी सिनेमा के दर्शक रील बनाते नजर आ रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


Entertainment News Live: राजू श्रीवास्तव की तबीयत में सुधार, 'मेगा ब्लॉकबस्टर' में दीपिका पादुकोण की एंट्री


'कठपुतली' से पहले दिमाग को झकझोर चुकी हैं ये 5 बॉलीवुड सीरियल किलर की कहानियां