Nirahua की हीरोइन संग Khesari Lal Yadav ने मचाया हुड़दंग, वीडियो देख चाहने वाले भी हुए दंग
Mehandi Laga Ke Rakhna :आम्रपाली दुबे और खेसारी लाल यादव का यह गाना इंटरनेट पर खूब धमाल मचा रहा है. इस गाने का टाइटल 'लगा के वैसलीन' रखा गया है.
![Nirahua की हीरोइन संग Khesari Lal Yadav ने मचाया हुड़दंग, वीडियो देख चाहने वाले भी हुए दंग Khesari Lal Yadav Bhojpuri video song from Mehandi Laga Ke Rakhna 3 Nirahua की हीरोइन संग Khesari Lal Yadav ने मचाया हुड़दंग, वीडियो देख चाहने वाले भी हुए दंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/01/8d63217ff51dd72d340acbceeba9568d1664621347189354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Khesari Lal Yadav New Song Amrapali Dubey Hot Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा की सबसे खूबसूरत हॉट और बोल्ड अभिनेत्रियों में से एक आम्रपाली दुबे जब भी सिनेमाई पर्दे पर नजर आती है तो वह अपनी बलखाती अदाओं का जादू चलाते हुए अपने चाहने वालों के दिलों को घायल कर जाती हैं. आम्रपाली दुबे ने अपने फिल्मी सफर में सबसे ज्यादा फिल्में पॉपुलर एक्टर निरहुआ के साथ की हैं. निरहुआ का आम्रपाली दुबे की जोड़ी पर्दे पर खूब चमकती है लेकिन इन दिनों आम्रपाली दुबे को खेसारी लाल यादव के साथ ताबड़तोड़ म्यूजिक वीडियोस में देखा जा रहा है. दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आने लगी है. इन दोनों को एक साथ देखने के लिए फैंस बेताब हुए जा रहे हैं.
वैसे ऐसा नहीं है कि अपने लंबे फिल्मी सफर में आम्रपाली दुबे ने खेसारी लाल यादव के साथ पहले काम ना किया हो. इससे पहले भी आम्रपाली दुबे खेसारी के साथ खूब धूम मचाती नजर आई हैं. इनकी सुपर डुपर हिट फिल्म मेहंदी लगा के रखना आज भी दर्शकों को खूब पसंद है. इसलिए आज हम आपके लिए इनकी धमाकेदार फिल्म का एक गाना लेकर आए हैं.
आम्रपाली दुबे और खेसारी लाल यादव का यह गाना इंटरनेट पर खूब धमाल मचा रहा है. इस गाने का टाइटल 'लगा के वैसलीन' रखा गया है. इस गाने के लिरिक्स यादव राज ने लिखे हैं. तो वहीं इस गाने को रजनीश मिश्रा ने डायरेक्ट किया है. इस गाने को साल 2021 में एंटर10 रंगीला नामक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था.
इस गाने में आम्रपाली दुबे मल्टी कलर लहंगा चोली पहने बंजारन के अवतार में नजर आ रही हैं. तो वहीं खेसारी लाल यादव का कूल डूड वाला लुक नजर आ रहा है. इस गाने को अभी तक 6 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. 55000 लोगों ने इस वीडियो पर लाइक का बटन दबाते हुए अपना प्यार लुटाया है.
ये भी पढ़ें: जब Karisma Kapoor के इस फैसले का फैमिली ने किया था विरोध, करीना ने बयां किया था बहन का दर्द
क्या सारा और करीना की बॉन्डिंग से Amrita Singh को होती है तकलीफ, एक्ट्रेस ने दिया था ये जवाब!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)