Yamini Singh Faces Rejection Because Of Her Height: भोजपुरी सिनेमा में अपनी अदाकारी की धाक जमाने वाली खूबसूरत अदाकारा यामिनी सिंह (Yamini Singh) को भोजपुरी सिनेमा में लेडी अमिताभ कहा जाता है और उन्हें लेडी अमिताभ कहने की वजह उनकी हाइट है. यामिनी सिंह हाल ही में मशहूर अभिनेता खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के लेटेस्ट गाने 'तेल' में नजर आईं थी. इस गाने ने सोशल मीडिया पर खूब गर्दा उड़ाया है. इससे पहले भी खेसारी लाल यादव और यामिनी सिंह के कई गाने सुपर डुपर हिट साबित हो चुके हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं एक के बाद एक हिट सॉन्ग देने वाली यामिनी सिंह के पास कई प्रोजेक्ट आने से पहले ही रिजेक्ट हो जाते हैं वजह बनती है उनकी हाइट.


यामिनी सिंह की हाइट 5 फुट 11 इंच है. यामिनी सिंह के सामने बड़े-बड़े भोजपुरी सितारे हाइट में मार खा जाते हैं, जिसके चलते उन्हें फिल्मों में रोल मिलना आसान नहीं होता. कई बड़े एक्टर उनके साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने के लिए मना कर चुके हैं. उनके रिजेक्शन की वजह बनी है उनकी हाइट (Yamini Singh Height). लेकिन खेसारी लाल यादव वह अभिनेता हैं जो पर्दे पर लंबी-लंबी हीरोइनों के साथ काम करना पसंद करते हैं. 



शायद यही वजह है कि खेसारी लाल यादव और यामिनी सिंह की केमिस्ट्री पर्दे पर खूब चमकती है. खेसारी और यामिनी ने कई सुपरहिट गानों में काम तो किया ही है साथ ही साथ उन्होंने यामिनी के साथ एक फिल्म भी की है.  नवाबों के ठाठ लिए लखनऊ शहर से निकली यामिनी सिंह आज भोजपुरी जगत का जाना माना नाम बन चुकी हैं. एक्ट्रेस आज भी फिल्म इंडस्ट्री में खूब स्ट्रगल कर रही हैं, लेकिन उनका ये जतन दर्शकों को भी नजर आ रहा है. और इसी वजह से उनकी पॉपुलैरिटी में काफी इजाफा देखने को मिला है.


यह भी पढ़ें- Tunisha Sharma Death: एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की खुदकुशी के बाद इस एक्ट्रेस को सता रहा है यह बड़ा डर