Bhojuri Star Khesari Lal Yadav Exclusive Interview: भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है. खेसारी लाल यादव ने भोजपुरी सिनेमा में खूब नाम कमाया है और अब तो उनकी लाडली बेटी ने भी फिल्मी दुनिया में कदम रख लिया है. लेकिन जैसे कि आप जानते हैं कि बीते दिनों खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के बेटी पर बनाए गए अश्लील गानों पर उन्होंने खूब गुस्सा जाहिर किया था. उन लोगों को खेसारी लाल यादव ने लाइव आकर खूब फटकारा भी था जो उनकी नन्हीं सी बेटी को बदनाम करने की कोशिश कर रहे थे. हाल ही में एबीपी को दिए गए इंटरव्यू में खेसारी लाल यादव ने इस टॉपिक पर खुलकर बात की है. खेसारी लाल यादव ने बताया है कि ये पूरा माजरा था क्या ...
खेसारी लाल यादव ने इस टॉपिक पर बात करते हुए कहा कि "जब मेरी बेटी के ऊपर बात आई तो मैं वहां स्टार नहीं था, मैं वहां एक पिता था. और मुझे लगता है हर आदमी कल को अपनी बेटी का या बेटी का पिता बनेगा या पोती का दादा तो बनेगा, आपके जीवन में अगर आप जिंदा हैं तो आपको यह तकलीफ आएगी... शायद मैं मर गया होता तो इसे अवॉइड कर देता... लोग कहते हैं आपको अवॉइड कर देना चाहिए था. मगर एक पिता होकर मैं चुप हो जाता, तो शायद यह गलत हो जाता..."
खेसारी लाल यादव ने खुदको टारगेट फील करने पर कहा 'जब आप जिंदगी में आगे बढ़ते हैं तो आपको खींचने वाले लाखों लोग होते हैं. जब घर में 5 लोग होते हैं तो वह 5 लोग समझाने की कोशिश करते हैं. जब थोड़ा आगे बढ़ते हैं तो गांव वाले समझाते हैं, बाद में पूरा जिला आपको समझाने लग जाता है. लेकिन जब आप की चीज बड़ी होती है तो आपको हर आदमी समझाने वाला नहीं मिलता , अगर किसी चीज को गलत साबित करना है तो राम जी को भी हम गलत साबित कर सकते हैं पर राम हमारे लिए भगवान हैं. वो हमारे लिए हीरो हैं.
यह भी पढ़ें- तलाक की खबरों के बीच विजय ने तृषा संग शुरू की शूटिंग, 14 साल पहले अफेयर की थी खबरें
यह भी पढ़ें- तलाक की खबरों के बीच विजय ने तृषा संग शुरू की शूटिंग, 14 साल पहले अफेयर की थी खबरें