'जय श्रीराम' बोलने की वजह से अटकी Khesari lal Yadav की ये फिल्म, प्रोड्यूसर ने किया खुलासा
Khesari Lal Yadav Film: खेसारी लाल यादव अपनी फिल्म 'रंग दे बसंती' को लेकर चर्चा में है. लंबे समय से इस फिल्म की रिलीज अटकी हुई है. वहीं अब फिल्म के प्रोड्यूसर ने फिल्म रिलीज ना होने की वजह बताई है.
Khesari Lal Yadav Film : खेसारी लाल यादव भोजपुरी इंडस्ट्री के टॉप एक्टर में से एक हैं. खेसारी अपनी एक्टिंग के साथ ही अपनी आवाज के लिए भी जाने जाते हैं. खेसारी अब तक भोजपुरी में कई हिट फिल्में दे चुके हैं. एक्टर की फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है. यही वजह है कि उनकी आने वाली फिल्मों का इंतजार फैंस को बेसब्री से रहता है. पिछले कुछ समय से एक्टर की फिल्म 'रंग दे बसंती' चर्चा में है. ये फिल्म होली 2024 के मौके पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिल्म डिलेय हो गई. अब फिल्म के प्रोड्यूसर रोशन सिंह ने फिल्म रिलीज ना होने के पीछ की वजह का खुलासा किया है.
खेसारी लाल यादव की फिल्म 'रंग दे बसंती' उनकी मोस्ट अवेटिड फिल्मों मे से एक हैं. इस फिल्म का इंतजार खेसारी के फैंस काफी लंबे समय से कर रहे हैं. लेकिन फिल्म को लेकर मेकर्स इंतजार करा रहे हैं. फिल्म अब तक रिलीज क्यों नहीं हुई है, इसकी वजह का खुलासा हो गया है.
अब तक रिलीज क्यों नहीं हुई खेसारी की 'रंग दे बसंती'
रंग दे बसंती के प्रोड्यूसर रोशन झा ने हाल ही में एबीपी न्यूज को दिए इंटरव्यू में वजह का खुलासा किया है. रोशन झा ने बताया कि उनकी फिल्म रिलीज ना होने की वजह है फिल्म में बोला गया एक डायलॉग. जी हां, रोशन झा ने एबीपी न्यूज संग हुई बातचीत में कहा कि- हमने फिल्म की रिलीज की पूरी तैयारी कर ली थी. इस फिल्म को बाकी भोजपुरी फिल्में से अलग हटकर प्रमोशन भी करने वाले थे. फिल्म की स्क्रीनिंग भी टाइम पर हो गई थी. लेकिन स्क्रीनिंग होने के बाद फिल्म को लेकर मुश्किलें आ गईं.
View this post on Instagram
जय श्रीराम बोलने की वजह से अटकी फिल्म
रोशन झा ने आगे कहा कि- हमने सेंसर के लिए भी अप्लाई कर दिया था, जिसके बाद हमे कुछ दिनों तक इंतजार करना पड़ता है. फिल्म को होल्ड कर दिया जाता है. लेकिन इस फिल्म को लेकर कोई अपडेट नहीं आ रहा था. फिर हम सेंसर बोर्ड ऑफिस के चक्कर काटते रहे. इसके बाद हमे एक लंबी लिस्ट पकड़ा दी गई जिसमें कई चीजें बदलने को कही गईं.
फिल्म को लेकर कहा गया कि हमे इसका टाइटल बदलना होगा. फिल्म में खेसारी ने जय श्रीराम बोला है, उसे भी हटाने को कहा गया. इसके अलावा भगवा झंडे को लेकर भी आपत्ति जताई गई. साथ ही ये भी कहा गया कि हमे एक लंबे टाइम के लिए फिल्म को होल्ड करना पड़ेगा.
अब इस दिन रिलीज होगी खेसारी की फिल्म !
बता दें कि रोशन सिंह ने बताया कि उन्होंने मुंबई हाइकोर्ट में इसके लिए एक पीटीशन फाइल की थी, जिसके बाद ऑर्डर पास हुआ कि हमारी फिल्म को 10 दिन के अंदर पास किया जाएगा. इसके बाद आरसी कमेटी ने फिल्म को बिना किसी कट के पास किया. फाइनली अब खेसारी की फिल्म को सेंसर बोर्ड में पास कर दिया गया है. मेकर्स अब इस फिल्म को 7 जून को रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: 'मिर्जापुर 3' से कटा इस किरदार का पत्ता, एक्टर ने खुद किया कंफर्म, टूटा फैंस का दिल