Khesari lal Yadav matches salman khan vibe : भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव की मोस्ट अवेटेड फिल्म संघर्ष टू का ट्रेलर जारी किया जा चुका है. खेसारी लाल यादव के चाहने वाले लंबे वक्त से उनकी इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे. फिल्म में खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का शानदार लुक देखने को मिल रहा है जहां पर वह अपने सिक्स पैक एब्स को तो फ्लॉन्ट कर ही रहे हैं साथ ही अपनी मस्कुलर बॉडी का जलवा भी दिखा रहे हैं. हाथ में मशीन गन लिए खेसारी लाल यादव की वाइब सलमान खान से मैच करती दिख रही है. सलमान खान (Salman Khan) का रेस 3 वाला लुक हो या पठान में उनका कैमियो...खेसारी लाल यादव के इस लुक को देखने के बाद उनका स्टाइल भाईजान से मेल खाता दिख रहा है.


भाईजान से इंस्पायर्ड होते हैं खेसारी 


ऐसे में जब सलमान खान से खेसारी लाल यादव को कंपेयर किया जाने लगा तो एक्टर ने एबीपी को दिए गए इंटरव्यू में खुद को खुशनसीब बताया है. खेसारी लाल यादव एक वक्त पर सलमान खान के शो बिग बॉस का हिस्सा रह चुके हैं जहां पर उन्हें वीकेंड पर सलमान भाई से डाट फटकार भी सुनने को मिली थी. लेकिन साथ ही भाईजान ने खेसारी पर खूब प्यार भी लुटाया था. खेसारी लाल यादव की फिल्म संघर्ष टू का लुक देखने के बाद लग रहा है कि खेसारी लाल यादव ने अपनी बॉडी सलमान खान से इंस्पायर्ड होकर ही बनाई है. खेसारी लाल यादव की यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है.



व्यूज के सभी रिकॉर्ड तोड़ रहा है ट्रेलर


12 घंटे से भी कम वक्त में तीन मिलियन व्यूज इकट्ठा करने के बाद खेसारी लाल यादव के ट्रेलर ने 3 दिन में 5.8 मिलियन व्यूज इकट्ठा कर लिए हैं. खेसारी लाल यादव ने दर्शकों का शुक्रियादा करते हुए ट्रेलर के 5 मिलियन व्यूज होने की खुशी में स्पेशल पोस्ट साझा करते हुए अपनी एक्साइटमेंट जताई है. साथ ही वीडियो में रत्नाकर कुमार को भी टैग किया है. बेशक इंस्टाग्राम पर खेसारी लाल यादव को मात्र 3 मिलीयन फॉलोअर्स फॉलो करते हैं लेकिन खेसारी लाल यादव यूट्यूब के बड़े स्टार हैं. उनका कोई भी गाना या कोई भी फिल्म रिलीज के साथ ही सुपर डुपर हिट हो जाती है.






 


यह भी पढ़ें: KKR के ब्लास्टर रिंकू सिंह की शादी में डांस करेंगे शाहरुख खान, सिक्सर किंग ने बताया फोन पर SRK ने क्या-क्या कहा