(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sangharsh 2: 'संघर्ष 2' में फुल ऑन एक्शन अवतार में नजर आए खेसारी लाल, ट्रेलर में रियल लाइफ बेटी की दिखी झलक
भोजपुरी फिल्म 'संघर्ष' के बाद इस फिल्म की तिकड़ी ने 'संघर्ष-2' का ट्रेलर अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है. जिसमें अभिनेता खेसारी लाल यादव का जबरदस्त एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है.
Khesari Lal Yadav Upcoming Film: भोजपुरी इंडस्ट्री में भी धीरे-धीरे एक्शन का तड़का लग रहा है, अश्लीलता से हटकर भोजपुरी में भी कुछ फिल्में है जो एक्शन से भरपूर है. भोजपुरी फिल्म 'संघर्ष' के बाद इस फिल्म की तिकड़ी ने 'संघर्ष-2' का ट्रेलर अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है. जिसमें अभिनेता खेसारी लाल यादव का जबरदस्त एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है. इस फिल्म की खास बात यह है कि इसमें खेसारी लाल यादव की बेटी कीर्ति यादव ने भी काम किया है. फिल्म के ट्रेलर को देखने से लगता है कि ये देश भक्ति पर आधारित फिल्म है.
'संघर्ष 2' का ट्रेलर है जबरदस्त
भोजपुरी फिल्म 'संघर्ष 2' के ट्रेलर की शुरुआत 'सारे जहां से अच्छा गीत' के साथ होती है.जिसे स्कूल के बच्चे गा रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ फिल्म का नायक मशीनगन लिए हुए देश के दुश्मनों पर गोलियों की बौछार करते हुए नजर आता है. इसके बाद फिल्म की नायिका 'रिस्की है' गाना गाते हुए नजर आएगी और फिल्म खलनायक का अपने चिर परिचित अंदाज में एंट्री होते हुए दिखाई दी है. फिल्म का खलनायक कहता है कि शासन प्रशासन और अनुशासन का दूसरा नाम विराट दुबे है, यह सीन देखकर लगता है कि खलनायक का किरदार माफिया विकास दुबे के किरदार से प्रेरित है, इसलिए उसका नाम विकास दुबे से मिलता-जुलता रखा गया है.
फिल्म के ट्रेलर में नायिका फिल्म के नायक से कहती है, आज तोहरा वजह से हमार बेटी अपाहिज हो गईल, मुजरिम तुम हो, एक बच्ची कहती है कि मैं मां की कमजोरी नहीं ताकत बनना चाहती हूं, फिल्म का नायक अपनी पत्नी से कहता है कि अंजलि को पिता की जरूरत है तो वही ट्रेलर के अगले सीन में बेटी कहती है ,हम सबके तकलीफ का कारण मेरे पापा है, फिल्म का खलनायक कहता है 'तुमने हैवान को देखा होगा, लेकिन कभी भगवान को देखा है' हर कहानी के 2 अध्याय होते हैं,तेरा अध्याय खत्म.
ट्रेलर के बीच में एक बच्चे को एक वीडियो गेम खेलते हुए दिखाया गया है और फिल्म का खलनायक कहता है तेरी हिंदुस्तान की युवा मेरी मुट्ठी में है,जब चाहे मसल दूंगा- तेरे हिंदुस्तान को' नायक कहता है 'जब तक उन बच्चों के पिता जिंदा है, तू क्या इस दुनिया का कोई भी मुल्क हिंदुस्तान को बर्बाद नहीं कर सकता' तभी बैकग्राउंड से वंदे मातरम की आवाज आती है,ट्रेलर में दिखाया गया है कि नायक की बेटी अब बड़ी हो गई है और वह कहती है 'भारत जमीन का टुकड़ा नहीं, बल्कि जीता जाता राष्ट्रपुरुष है'.
संघर्ष 2 के ट्रेलर में दिखे जबरदस्त एक्शन सीन
फिल्म संघर्ष 2 के ट्रेलर में जबर्दस्त ऐक्शन सीन देखने को मिला है, फिल्म ट्रेलर देखने के बाद पता चलता है कि खेसारी लाल यादव ने युवा से लेकर एक बुजुर्ग व्यक्ति का किरदार निभाया है, उनकी बेटी कीर्ति यादव पहली बार अपने पिता के साथ स्क्रीन शेयर कर रही है. ट्रेलर में भावनात्मक सीन देखने को मिला है, फिल्म के संवाद हिंदी और भोजपुरी दोनों भाषा में है, फिल्म की शूटिंग भारत के अलावा बैंकॉक में भी की गई है.
संघर्ष 2 स्टार कास्ट
इस फिल्म में खेसारी लाल यादव की पत्नी की भूमिका मेघाश्री निभा रही है. फिल्म के बाकी कलाकारों में संजय पांडे, सुशील सिंह, अनूप अरोरा, विनोद मिश्रा, समर्थ चतुर्वेदी,वर्णय मल्होत्रा, रोहित सिंह ,पप्पू यादव ,सुबोध सेठ, मनीष चतुर्वेदी, वैभव राय और संजीव मिश्रा की भूमिका मुखिया है.
अल्लू अर्जुन के पापा अल्लू अरविंद संग आमिर खान ने मिलाया हाथ, 'गजनी 2' का जल्द होगा एलान