Bhojpuri Song: ट्रेंडिंग स्टार Khesari Lal Yadav ने फिर उड़ाया गर्दा, 'जात बिरादर ' गाने में हिरोइन संग दिखी दमदार केमिस्ट्री
Bhojpuri News: खेसारी लाल यादव की दमदार फैन फॉलोइंग उन्हें हमेशा टॉप पर बना देखना चाहती है. वायरल हो रहे वीडियो की शूटिंग लोकेशन बेहद खास है.
![Bhojpuri Song: ट्रेंडिंग स्टार Khesari Lal Yadav ने फिर उड़ाया गर्दा, 'जात बिरादर ' गाने में हिरोइन संग दिखी दमदार केमिस्ट्री Khesari Lal Yadav Jaat Biradar Babita Bandana Priyansu Singh Bhojpuri Song Bhojpuri Song: ट्रेंडिंग स्टार Khesari Lal Yadav ने फिर उड़ाया गर्दा, 'जात बिरादर ' गाने में हिरोइन संग दिखी दमदार केमिस्ट्री](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/22/72d4bf6ce946a76698c129a378bf719b1658470613_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Khesari Lal Yadav New Bhojpuri Song Going Viral: भोजपुरी जगत के मशहूर सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) अपनी दमदार अदाकारी के लिए जाने जाते हैं. सोशल मीडिया पर खेसारी लाल यादव का दबदबा खूब देखने को मिलता है. आए दिन सोशल मीडिया के गलियारों पर खेसारी लाल यादव के गाने वायरल होते नजर आते हैं. इन दिनों खेसारी लाल यादव का जात बिरादर गाना खूब वायरल हो रहा है. इस गाने में खेसारी लाल यादव प्रियांशु सिंह के साथ ताबड़तोड़ रोमांस करते नजर आ रहे हैं. खेसारी लाल यादव की दमदार फैन फॉलोइंग उन्हें हमेशा टॉप पर बना देखना चाहती है. वायरल हो रहे वीडियो की शूटिंग लोकेशन बेहद खास है.
इस गाने को रिलीज हुए मात्र 2 महीने हुए हैं और इस गाने ने सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा डाला है. खेसारी लाल यादव का यह गाना ज़ी म्यूजिक भोजपुरी पर रिलीज किया गया है. इस गाने में खेसारी लाल यादव के प्रियांशु सिंह के साथ शानदार केमिस्ट्री दिखाते नजर आए हैं. प्रियांशु सिंह (Priyanshu Singh) भी इस एल्बम में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. शॉर्ट ड्रेसेस में एक्ट्रेस ने अपना बलखाता अंदाज दिखाया है.
खेसारी लाल यादव के इस गाने ने 5 मिलीयन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है, और इस वीडियो पर हजारों दर्शकों ने लाइक और कमेंट कर अपने प्यार की बरसात की है. खेसारी लाल यादव के साथ इस गाने में बबीता बंदाना की आवाज सुनाई दे रही है. बबीता और खेसारी की दमदार जुगलबंदी फैंस को खूब पसंद आई है. इस गाने को म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है. तो वहीं इस गाने के लिरिक्स अखिलेश बाबा ने लिखे हैं. इस वीडियो पर खेसारी लाल यादव के चाहने वाले उन पर बेशुमार प्यार की बारिश करते नजर आ रहे हैं. खेसारी लाल यादव का रंगीला अंदाज फैंस के सर चढ़कर बोल रहा है.
ये भी पढ़ें: जब Rishi Kapoor Dimple Kapadia पर फिल्माया गया किसिंग सीन देखकर Neetu Kapoor ने कही थी ये बात!
ये भी पढ़ें:- Dharmendra की Hema Malini से दूसरी शादी की बात सुनकर Sunny Deol गुस्से में उठाने वाले थे इतना चौंकाने वाला कदम!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)