Bhojpuri News: गले में मंगलसूत्र पहने Khesari के साथ ठुमके लगाती दिखीं Yamini Singh, बिना गुलाल के होली के रंग में रंगी दिखी ये जोड़ी
Bhojpuri Song : खेसारी लाल यादव और यामिनी सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें यामिनी सिंह मंगलसूत्र पहने नजर आ रही हैं.

Yamini Singh Dance video With Khesari Lal Yadav: यूं तो अभी होली का त्यौहार आने में 1 महीने से भी ज्यादा का वक्त बचा है लेकिन भोजपुरी सितारों पर होली का रंग अभी से चढ़ने लगा है. जब तक होली की पार्टी में भोजपुरी गाने ना बजाए जाए तब तक गुलाल का रंग भी थोड़ा फीका सा लगता है ऐसे में आपके गुलाल के रंग को और भी ज्यादा गहरा बनाने के लिए भोजपुरी जगत के नामी सितारे होली पर नए-नए गाने लेकर हाजिर हो चुके हैं. अब आप खेसारी लाल यादव को ही देख लीजिए, खेसारी लाल यादव ने अपनी हीरोइन यामिनी सिंह (Yamini Singh) के साथ एक वीडियो बनाकर शेयर की है जिसमें वह बिना रंग गुलाल लगाए अपनी हीरोइन संग होली के गाने पर झूमते नजर आए हैं.
होली के रंग में रंगे खेसारी और यामिनी
बंद कमरे में बनाया गया यामिनी सिंह और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो चुका है. वायरल हो रहे इस वीडियो में यामिनी सिंह मंगलसूत्र पहने नजर आ रही हैं. तो वहीं खेसारी लाल यादव यामिनी सिंह के नक्शे कदम पर ठुमके लगाते दिखाई दे रहे हैं. खेसारी लाल यादव और यामिनी सिंह के सिर पर होली का खुमार चढ़ता नजर आ रहा है. देखते ही देखते इनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. खेसारी लाल यादव के चाहने वाले इस वीडियो को जमकर शेयर करने में लगे हैं.
View this post on Instagram
खेसारी लाल यादव इन दिनों यामिनी सिंह के साथ अपनी बेहतरीन जोड़ी के चलते सुर्खियों के बाजार में छाए हुए हैं. बीते दिनों खेसारी लाल यादव और यामिनी सिंह से जुड़े कई किस्से हमें फिल्मी गलियारों में सुनने को मिले थे जिसके बाद यामिनी सिंह और पवन सिंह के बीच छिड़ी जंग भी हमें देखने को मिली. जानकारी के लिए बता दें खेसारी लाल यादव और यामिनी सिंह जिस होली गाने पर ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं उस गाने का टाइटल 'होली में चियार के' रखा गया है. इस गाने को हाल ही में खेसारी लाल यादव और नेहा राज ने रिलीज किया है. यह गाना रिलीज के साथ ही सुपर डुपर हिट हो चुका है. जिसके बाद भोजपुरी जगत के कई नामी सितारे इस गाने पर रील बनाते नजर आ रहे हैं. यूट्यूब पर भी इस गाने को दर्शकों का बेहद अच्छा रिस्पांस देखने को मिला है.
यह भी पढ़ें- Ranbir Kapoor ने दिखाई अकड़, फेंका फैन का फोन..वायरल वीडियो को देख गुस्साए फैंस ने एक्टर को सुनाई खरीखोटी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

