Khesari Lal Yadav Song Nach Ke Malkini: भोजपुरी जगत के सितारे देशभर में अपनी अदाकारी और अपनी गायकी का डंका बजाते नजर आ रहे हैं. भोजपुरी सिनेमा के गाने और उनके मशहूर कलाकार अब हर घर पहचाने जाने लगे हैं. भोजपुरी सिनेमा के मशहूर कलाकारों में से एक खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) भोजपुरी सिनेमा के अलावा छोटे पर्दे और इंटरनेट पर भी धमाल मचाते देखे गए हैं. खेसारी अपने गानों के साथ लोगों को खूब एंटरटेन करते नजर आते हैं. खेसारी लाल यादव अपने दर्शकों के लिए कभी पार्टी सॉन्ग लेकर आते हैं तो कभी भक्ति सॉन्ग. लेकिन इन दिनों जो गाना सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड हो रहा है उस गाने में खेसारी लाल यादव कूल लुक में दिखाई दे रहे हैं. इस गाने में खेसारी लाल यादव खुद को बारूद बुलाते दिख रहे हैं. खेसारी लाल यादव के साथ इस गाने में पाखी हेगड़े और आकांक्षा दुबे ने अपनी कातिलाना अदाओं का जलवा दिखाया है.


खेसारी लाल यादव के इस क्लब सॉन्ग पर यंगस्टर्स झूमते हुए नजर आ रहे हैं. वायरल हो रहे गाने का टाइटल नाच के मलकिनी रखा गया है. इस गाने में खेसारी लाल यादव के साथ शिल्पी राज ने सुरों का जादू चलाया है. खेसारी लाल यादव का यह गाना बेशक 1 साल पुराना है लेकिन इस गाने पर व्यूज की गिनती देख आप भी दंग रह जाएंगे.



खेसारी लाल यादव के गाने को 67 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. लगातार इस गाने पर व्यूज और लाइक्स की गिनती बढ़ती जा रही है. खेसारी लाल यादव और आकांक्षा दुबे की दमदार केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आ रही है. खेसारी लाल यादव के इस गाने के लिरिक्स विशाल भारती ने लिखे हैं. तो वहीं इस गाने को म्यूजिक आर्य शर्मा ने दिया है. वैसे ये पहली दफा नहीं है जो खेसारी लाल यादव का गाना इंटरनेट पर तबाही मचा रहा हो. इससे पहले भी खेसारी का हर दूसरा गाना इंटरनेट पर अपनी धूम मचाता दिखाई दिया है.


यह भी पढ़ें:- 


Thank God Trailer: चित्रगुप्त बनकर सिद्धार्थ मल्होत्रा के कर्मों का हिसाब-किताब लेते दिखे अजय, आ गया 'थैंक गॉड' का मसालेदार ट्रेलर


Dharmendra की दूसरी पत्नी बनने के 42 साल बाद भी उनकी पहली पत्नी से क्यों नहीं मिलीं हेमा मालिनी, खुद बताई थी वजह