Khesari Lal Yadav Struggle Story: खेसारी लाल यादव आज किसी चीज के मोहताज नहीं हैं. भोजपुरी सिनेमा की दुनिया का वह काफी बड़ा नाम हैं. खेसारी ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है और उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस तरसते हैं. खेसारी लाल के फैंस अब सिर्फ यूपी-बिहार में नहीं बल्कि देश-विदेशों में भी हैं. खेसारी बड़ी मेहनत के दम पर आज यहां पहुंचे हैं. कुछ वक्त पहले उन्होंने अपने करियर में स्ट्रगल के दौर को याद किया है, जब वह कभी 5-10 रुपये के लिए तरसते थे.
करियर और स्ट्रगल पर क्या बोले खेसारी
खेसारी लाल यादव ने अपने करियर में कई फिल्मों और गानों में काम किया है. हालांकि फिल्मों में आने से पहले उनकी जिंदगी काफी गरीबी में गुजरी है. महज 6 साल की उम्र से काम शुरू कर देने वाले अभिनेता खेसारी लाल हाल ही में शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में आए थे. इस दौरान उन्होंने कई अहम मुद्दों पर बात की है. अपने घर-परिवार, पत्नी और करियर में स्ट्रगल हर मुद्दे को उठाया गया है. खेसारी ने बताया था कि चाचा-ताऊ सभी के बच्चे मिलाकर वह सात भाई थे.
बहुत गरीब था खेसारी का परिवार
जब चाची का निधन हो गया तो उनके बच्चों का ख्याल भी खेसारी के माता-पिता ने रखा था. उनका परिवार बहुत गरीब हुआ करता था. गरीबी का आलम यह था कि सातों भाई-बहन एक ही पैंट पहनते थे. खेसारी का कहना है कि भले ही उन दिनों गरीब हुआ करते थे लेकिन जिंदगी में बहुत सुकून था. एक्टिंग और गानों के दम पर पहचान बनाने वाले खेसारी लाल कभी सड़कों पर लिट्टी चोखा भी बेचते थे.
भीषण गर्मी में बस की छत पर किया सफर
आज के दौर में लाखों-करोंड़ों कमाने वाले खेसारी कभी 10 रुपये के लिए तरसे थे. पॉडकास्ट में उन्होंने इस बात को भी स्वीकार किया था. खेसारी ने बताया कि आज भी जब स्टेज शो के दौरान कोई 10 रुपये देता है तो वह खुशी से रख लेते हैं, क्योंकि इस 10 रुपये की कीमत उनको पता है. खेसारी ने 10 रुपये के किस्से के बारे में बताया कि एक बार वह मोतिहारी में फुटपाथ पर सोए थे और सिर्फ पांच रुपये बचाने के लिए मई की भीषण गर्मी में बस की छत पर सफर किया था.
पांच रुपये के लिए नौ किलोमीटर भूखे पेट चले खेसारी
खेसारी ने आगे कहा था कि उस पांच रुपये को बचाने के लिए वह भूखे पेट नौ किलोमीटर पैदल स्टेशन चले गए थे. फिर बाद में उसी पांच रुपये से लिट्टी खाई थी. इसके बाद स्टेशन से बुआ को सिर्फ प्रणाम करने के लिए उनके घर गए, क्योंकि खेसारी को पता था कि बुआ के घर जाएंगे तो उनको 10 रुपये मिलेंगे. खेसारी का कहना है कि उस 10 रुपये की औकात मुझे पता है.
खेसारी लाल नेटवर्थ
खेसारी लाल की नेटवर्थ की बात करें तो बिजनेस स्टैंडर्ड के अनुसार खेसारी की कुल संपत्ति करीब 14 करोड़ रुपये है. वह एक फिल्म के लिए करीब 50 से 60 लाख रुपये चार्ज करते हैं. भोजपुरी स्टार हर गाने के लिए 10 से 15 लाख रुपये चार्ज करते हैं.
यह भी पढ़ें: भोजपुरी सिनेमा की सबसे अमीर एक्ट्रेस बन चुकी है ये बच्ची, पहचाना क्या?