तबले की ताल पर थिरकीं Namrata Malla, रिलीज हुआ खेसारी लाल यादव का मोस्ट अवेटेड गाना
Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव जितने अच्छे गायक हैं उतने ही अच्छे अभिनेता भी हैं. उनके गानों का इंतजार चाहने वाले टकटकी लगाए करते हैं.
![तबले की ताल पर थिरकीं Namrata Malla, रिलीज हुआ खेसारी लाल यादव का मोस्ट अवेटेड गाना Khesari Lal Yadav New Bhojpuri song tabla namrata malla shilpi raj तबले की ताल पर थिरकीं Namrata Malla, रिलीज हुआ खेसारी लाल यादव का मोस्ट अवेटेड गाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/31/b0d62dd7b78d74896ad744e4dc2f77ca1667211806787354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Namrata Malla-Khesari Lal Yadav 'Tabla' Song Out : बीते काफी दिनों से भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला (Namrata Malla) की उमराओं जान वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही थी. वायरल हो रही तस्वीर के साथ नम्रता मला ने यह भी जाहिर किया था कि वह जल्द ही एक धमाकेदार गाना लेकर आने वाली हैं. तब दर्शकों कहां पता था कि यह गाना नम्रता खेसारी लाल यादव के साथ फिल्माएंगी. खेसारी लाल यादव और नम्रता मल्ला का मोस्ट अवेटेड गाना तबला रिलीज हो चुका है.
खेसारी लाल यादव जितने अच्छे गायक हैं उतने ही अच्छे अभिनेता भी हैं. उनके गानों का इंतजार चाहने वाले टकटकी लगाए करते हैं. इस गाने को रिलीज हुए 24 घंटे से भी कम वक्त हुए हैं और इस गाने ने साढे तीन लाख से भी ज्यादा व्यूज इकट्ठे कर लिए हैं. 60,000 से भी ज्यादा दर्शकों ने इस वीडियो पर लाइक का बटन दबाते हुए खेसारी और नम्रता की जोड़ी को नंबर वन बताया है.
नम्रता मल्ला इस वीडियो में सफेद लिबास में बला की खूबसूरत लग रही हैं. उनके कातिलाना एक्सप्रेशंस किसी का भी दिल ढेर कर सकते हैं. नम्रता मल्ला की एक मुस्कान पर खेसारी लाल यादव अपना दिल हारने के लिए बिल्कुल तैयार बैठे हैं. दर्शकों को खेसारी और नम्रता का यह गाना खूब पसंद आ रहा है. खेसारी लाल यादव के इस गाने को डीके दीवाना ने लिखा है. इस गाने को म्यूजिक शुभम राज ने दिया है. इस गाने को डायरेक्ट सूरज ने किया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)