Bhojpuri Film: सफेद दाढ़ी, मस्कुलर बॉडी...वायरल हो रही तस्वीर में ट्रेंडिंग स्टार को पहचाना क्या?
God Father: खेसारी लाल यादव की अपकमिंग फिल्म 'गॉड फादर' का नया लुक मेकर्स ने साझा कर दिया है. इस लुक में खेसारी लाल यादव का स्टाइल यकीनन आपको हिला डालेगा.
Khesari Lal Yadav New Look Out: भोजपुरी के हिट मशीन सुपर स्टार खेसारी लाल यादव और फ़िल्म प्रोड्यूसर रत्नकार कुमार की फिल्म ‘गॉड फादर’ का फर्स्ट लुक आउट कर दिया गया है. फिल्म के फर्स्ट लुक में खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का धांसू लुक भोजपुरी सिने प्रेमियों के होश उड़ा चुका है, जिसमें वे पकी दाढ़ी और बाल में नजर आ रहे हैं. साथ ही वो टशन दिखाते हुए कंधे पर बैट लिए नजर आ रहे हैं. उनका यह लुक देख कर आपको एक पल के लिए लग सकता है कि यह साउथ की फिल्म का दृश्य है, लेकिन यह पराग पाटिल द्वारा निर्देशित फिल्म ‘गॉड फादर’ का है.
वायरल हुआ गॉड फादर का न्यू लुक
आपको बता दें कि खेसारी लाल यादव और यामिनी सिंह स्टारर, रत्नाकर कुमार और पराग पाटिल के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘गॉडफादर’ का निर्माण टेक्नीशियन फ़िल्म फैक्ट्री ने किया है. फिल्म का फर्स्ट लुक आउट होने पर खेसारीलाल यादव के फैंस के साथ-साथ क्रिटिक्स का भी शानदार रिस्पॉन्स देखने को मिला है. ये लुक दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है. उनका लुक आउट होते ही तेजी से वायरल भी होने लगा है. फिल्म में खेसारी लाल यादव एक अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. फिल्म की कहानी प्राण ने लिखी है. डीओपी आर आर प्रिंस और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं.
खेसारी लाल यादव का टशन वाला अंदाज
वहीं फिल्म को लेकर पराग पाटिल ने कहा कि अभी तो ये शुरुआत है. आगे फिल्म से जुड़ी और भी तस्वीरें दर्शकों को हैरान करने वाली है. लोगों ने जो सोचा भी नहीं होगा, उससे भी ज्यादा शानदार हमने इस फिल्म को बनाने की कोशिश की है. फिल्म का टीजर और ट्रेलर और भी धमाल मचाने वाला होगा. हम वो भी जल्द ही लेकर आएंगे. ‘गॉडफादर’ हमारा एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है. उम्मीद है कि फिल्म दर्शकों को भी खूब पसंद आएगी.