Khesari lal yadav popular Bhojpuri song Loved by Fans: खेसारी लाल यादव भोजपुरी जगत का जाना माना नाम हैं. खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के गाने इंटरनेट पर खूब धूम मचाते हैं. खेसारी लाल यादव की फैन फॉलोइंग दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. और जब से खेसारी लाल यादव ने बिग बॉस के घर में कदम रखा है उनकी पापुलैरिटी में दोगुना इजाफा देखने को मिला है. खेसारी लाल यादव की वीडियो इन दिनों मिनटों में वायरल हो जाती है. खेसारी लाल यादव के चाहने वाले उनके गानों का इंतजार टकटकी लगाए करते हैं. ऐसे में अपने दर्शकों को नाराज ना करते हुए खेसारी लाल यादव हर दूसरे हफ्ते अपने नए गाने के साथ दर्शकों के सामने हाजिर हो जाते हैं. खेसारी लाल यादव का ये अंदाज़ फैंस का दिल छू जाता है. यह बात तो आप अच्छे से जानते हैं कि इंटरनेट की दुनिया पर आए दिन कोई न कोई गाना वारल होता नजर आता है, लेकिन इन दिनों भोजपुरी गाना ने खूब धूम मचाई हुई है.
रोजाना कोई ना कोई भोजपुरी गाना इंटरनेट पर वायरल होता नजर आता है. और आज इस गाने ने सबसे ज्यादा तहलका मचाया हुआ है उस गाने का टाइटल उनके दिल में रखा गया है. यह गाना आपके ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव का है. खेसारी लाल यादव का यह गाना खूबसूरत वादियों पर शूट हुआ है. शूट की लोकेशन तो शानदार है ही साथ ही खेसारी लाल यादव की उनकी को-स्टार के साथ केमिस्ट्री भी दमदार है.
खेसारी लाल यादव के साथ इस एलबम में सेदा नजर आ रही हैं. खेसारी लाल यादव के इस गाने को 1 महीने पहले वायरल भोजपुरी पर रिलीज किया गया था. इस गाने ने 1 महीने में 10 मिलियन का आंकड़ा पार करते हुए व्यूज के रिकॉर्ड्स तोड़ डाले हैं. इस गाने को दर्शकों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.
तलाक की बात पर तिलमिलाईं Chahatt Khanna, 'क्लासलेस' बता Urfi Javed को सुनाई खरी-खरी