Bhojpuri Song: 'पग घुंघरू बांध' का भोजपुरी वर्जन सुन थिरक उठेंगे आपके कदम, खेसारी का वायरल वीडियो
Viral Video: इस गाने में खेसारी लाल यादव ने भोजपुरी तड़का लगाते हुए दर्शकों के सामने पेश किया है. वायरल हो रहे इस गाने का टाइटल पग घुंघरू बांध रखा गया है.
Pag Ghunghroo Baandh Hit Bhojpuri Song: जब भी भोजपुरी जगत के नामी सितारों का जिक्र होता है, तो इस लिस्ट में सबसे टॉप पर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का नाम सबकी जुबां पर आता है. खेसारी लाल यादव के सुपरहिट गाने सोशल मीडिया पर धमाल मचाते नजर आते हैं. इन दिनों इंटरनेट पर भोजपुरी गानों का खूब बोलबाला है. भोजपुरी जगत में कई ऐसे सुपरहिट गाने हैं जो बॉलीवुड गानों का भोजपुरी वर्जन है. आज हम आपके लिए खेसारी लाल यादव का एक ऐसा ही गाना लेकर आए हैं. इस गाने में खेसारी लाल यादव ने भोजपुरी तड़का लगाते हुए दर्शकों के सामने पेश किया है. वायरल हो रहे इस गाने का टाइटल पग घुंघरू बांध रखा गया है. यकीनन यह तीन शब्द सुनते ही आपके जहन में यह धुन याद आ गई होगी. खेसारी लाल यादव के इस गाने में उनके साथ मशहूर अभिनेत्री श्वेता म्हारा भी नजर आ रही हैं.
श्वेता और खेसारी वीडियो में रोमांस का तड़का लगाते हुए दर्शकों को भी अपने साथ नचाते नजर आ रहे हैं. दोनों की दमदार केमिस्ट्री किसी को भी उनका दीवाना बना सकती है. श्वेता किलर आउटफिट्स में बेहद हसीन लग रही हैं, तो वहीं खेसारी लाल यादव भी किसी हैंडसम हंक से कम नहीं लग रहे. जैकेट पहने खेसारी लाल यादव दर्शकों को अपना दीवाना बनाते नजर आ रहे हैं.
वैसे यह पहली दफा नहीं है जो खेसारी लाल यादव का कोई भोजपुरी गाना इतना वायरल हुआ हो. खेसारी लाल यादव के हर गाने को दर्शकों का इतना ही प्यार मिलता आया है. देखते ही देखते इस गाने ने 36 मिलीयन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है. लगातार इस गाने पर व्यूज की गिनती बढ़ती जा रही है. 500000 से भी ज्यादा दर्शक खेसारी लाल यादव के वीडियो पर लाइक का बटन दबा चुके हैं.
यह भी पढ़ें-
Vikram Vedha Review: ऋतिक रोशन की एक्स-वाइफ सुजैन खान ने देखी 'विक्रम वेधा', कहा- 'ब्लॉकबस्टर'
जब ऋषिकेश मुखर्जी से नाराज़ हो गए थे Dharmendra, पूरी रात नशे में फोन लगाकर किया था परेशान!