Khesari Lal Yadav On Joining Politics: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे राजनीति में अपना हाथ आजमा चुके हैं. रवि किशन, पवन सिंह, मनोज तिवारी से लेकर दिनेश लाल यादव निरहुआ तक राजनीति में उतर चुके हैं. अब दर्शकों को पावर स्टार खेसारी लाल यादव के राजनीतिक मैदान में उतरने का इंतजार है.


खेसारी लाल यादव इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ;राजाराम; को लेकर चर्चा चर्चा में हैं. उनकी फिल्म 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस बीच खेसारी लाल यादव ने राजनीति में एंट्री लेने को लेकर बात की है. उन्होंने कहा है कि वे सेवा करना चाहते हैं.






राजनीति जॉइन करेंगे खेसारी लाल यादव
जी न्यूज को दिए एक हालिया इंटरव्यू में खेसारी लाल यादव से पूछा गया कि क्या वे राजनीति में शामिल होने के बारे में सोच रहे हैं? इसपर सुपरस्टार ने जवाब दिया- 'कल क्या होगा मुझे ये तो मुझे पता नहीं, लेकिन मेरा मानना है कि सेवा भाव मन में होना चाहिए, जैसे आप मेरे बड़े भाई के तौर पर है और मन में सम्मान में सम्मान नहीं होगा तो मैं आपको कुछ नहीं मानूंगा. तो सम्मान आपके मन में होना चाहिए और सेवा करने के लिए राजनीति में जाना जरूरी नहीं है. मदर टेरेसा कहां राजनीति में गई थीं, लेकिन दुनिया की सेवा की न उन्होंने.'


'सेवा करने के लिए किसी पद और कद की जरूरत नहीं'
खेसारी लाल यादव ने आगे कहा- 'सेवा करने के लिए किसी पद और कद की जरूरत नहीं है. मन में आपके भाव होना चाहिए. लोग कहते हैं कि भाव से भोजन होता है. बासी साग और बासी रोटी भी भगवान खा लेते हैं और किसी का मेवा ठुकरा देते हैं. तो उसमें भाव और प्रेम था. आपके अंदर अगर किसी की सेवा करने का भाव और प्रेम है तो आपको किसी पद या कद की जरूरत नहीं है. मैं फिलहाल पूरी भोजपुरी भाषा का बनकर रहना चाहता हूं अभी. आगे क्या होगा ये नहीं पता.'


राजनीति में शामिल होने का फिलहाल नहीं प्लान
सुपरस्टार कहते हैं- 'मैं सिर्फ किसी एक क्षेत्र का नहीं बनना चाहता, किसी एक पार्टी का नहीं बनना चाहता. मुझे लगता है कि मैं पूरे संगीत जगत का हूं, मुझे लगता है कि मैं पूरी भोजपुरी भाषा का बेटा हूं. मैं वहां अभी बहुत खुश हूं.'


ये भी पढ़ें: लाइमलाइट से क्यों दूर रहती हैं देओल फैमिली की औरतें? अभय देओल ने किया खुलासा, कहा- 'काम कर सकती हैं पर फिल्में नहीं'