निरहुआ की हार का खेसारी लाल यादव ने जमकर उड़ाया मजाक, कहा- मैंने प्रचार नहीं किया इसलिए हार गए
Khesari Lal Yadav Reacts Nirahua Election Lose: खेसारी लाल यादव ने निरहुआ को लोकसभा चुनाव में मिली हार पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने हंसते हुए कहा कि मैं प्रचार में नहीं गया था इसलिए हार गए.
Khesari Lal Yadav Reacts Nirahua Election Lose: हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में कई फिल्मी हस्तियां भी चुनावी मैदान में थीं. कई कलाकारों को जीत नसीब हुई तो वहीं कई कलाकारों को हार का सामना करना पड़ा. लोकसभा चुनाव 2024 हारने वाले कलाकारों में भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ भी शामिल रहे. आजमगढ़ सीट से उन्हें शिकस्त झेलनी पड़ी है.
निरहुआ की हार पर उनके फैंस भी हैरान हैं. हालांकि भोजपुरी सिनेमा के एक अन्य सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने निरहुआ का उनकी हार पर जमकर मजाक उड़ाया है और खेसारी निरहुआ को मिली हार पर ठहाके लगाते हुए नजर आए. खेसारी ने कहा कि मैं चुनाव प्रचार में नहीं गया था इसलिए हार गए.
खेसारी ने हंसते हुए कही यह बात
View this post on Instagram
लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद मीडिया ने खेसारी लाल यादव से निरहुआ की हार पर सवाल किया. जवाब देते हुए खेसारी हंसते हुए नजर आए. उन्होंने जमकर निरहुआ का मजाक उड़ाया. हाल ही में अपनी एक फिल्म के प्रमोशन के दौरान खेसारी पटना में थे. तब उनसे एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मियों ने यह सवाल किया.
जहां प्रचार किया वहां जीत गए
खेसारी लाल यादव से चुनाव को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था कि उन्हें कहां फंसा रहे हैं. इसके बाद खेसारी ने कहा कि जहां मैंने प्रचार किया है वहां तीन लोग जीते हैं. उन्होंने कहा कि एक चंपारण में, एक हमारी मीसा बहन (लालू प्रसाद यादव की बेटी) और एक कोलकाता.
View this post on Instagram
इसके बाद उनसे पूछा गया कि निरहुआ चुनाव हार गए. इस पर उन्होंने बड़ा मजेदार जवाब दिया. भोजपुरी स्टार ने कहा कि हम प्रचार में नहीं गए थे एसीलिए हार गए. इसके बाद खेसारी जोर-जोर से ठहाके लगाकर हंसने लगे. आगे उन्होंने हंसते हुए कहा कि छोड़िए चुनाव की बात कहां कर रहे है. वैसे आपको बता दें कि खेसारी ने भोजपुरी स्टार पवन सिंह के लिए भी प्रचार किया था लेकिन वे भी हार गए थे.
161053 वोटों से हारे निरहुआ, 2022 उपचुनाव में मिली थी जीत
बता दें कि निरहुआ ने भाजपा के टिकट पर यूपी की आजमगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था. लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने उन्हें 1,61,053 वोटों के भारी अंतर से मात दी. गौरतलब है कि इससे पहले साल 2022 में इस सीट पर उपचुनाव हुआ था जिसमें निरहुआ ने धर्मेंद्र को हरा दिया था. हालांकि अब करीब दो साल बाद धर्मेंद्र यादव ने अपनी हार का बदला ले लिया है.
यह भी पढ़ें: Chandu Champion Cast Salary: चंदू चैंपियन के लिए किसने ली कितनी फीस, कार्तिक आर्यन को मिले इतने करोड़