Khesari Lal Yadav News: भोजपुरी सिनेमा के पॉपुलर एक्टर खेसारी लाल यादव काफी पॉपुलर एक्टर हैं. खेसारी ने बहुत गरीबी भी देखी है और आज वो जिस मुकाम पर हैं वो सभी देख रहे हैं. खेसारी लाल यादव ने अपने टैलेंट के दम पर वो मुकाम हासिल किया है जहां वे आज खड़े हैं. लेकिन कुछ साल पहले वो काफी परेशान थे और उनका एक वीडियो सामने आया था जिसमें उन्होंने खुद की तुलना दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत से की थी.


खेसारी लाल यादव ने एक पॉडकास्ट में बताया कि वो वीडियो उन्होंने क्यों शेयर किया था. वो उस समय किससे और क्यों परेशान थे. ऐसा क्या हुआ था जिसके कारण उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री पर इल्जाम लगाया?


खेसारी लाल यादव ने पुराने वीडियो पर दी सफाई
शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में खेसारी लाल यादव ने अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल कई तरह की बातों को शेयर किया है. जब खेसारी से पूछा गया, 'आपने कहा था कि मुझे बिहार का सुशांत सिंह राजपूत बनाया जा रहा है. ऐसा क्या हुआ था जो आपको वो कहना पड़ा था?' 






'मेरे ऊपर पथराव हुआ जिससे मैं...'
इसपर खेसारी लाल ने कहा, 'वो मेरा बचपना था, मैं मैच्योर नहीं था और मेरे साथ बहुत सारी ऐसी चीजें चल रही थीं जिसके कारण मैं बहुत परेशान हो गया था. मुझे किसी का सपोर्ट नहीं मिल रहा था. उसी बीच मेरे ऊपर पथराव हुआ जिससे मैं काफी डर गया था. कुछ पॉलिटिकल चीजें थीं और कंपलीटली मुझे मार दिया गया था.'


खेसारी ने आगे कहा, 'जिस गाड़ी में मैं बैठा था उसका शीशा भी तोड़ा गया था. पूरी तरह से उस गाड़ी से नीचे में रौंद दिया गया. मेरे शर्ट का हिस्सा भी फाड़ दिया गया था. ये हमला किसने कराया था, मुझे नहीं पता क्योंकि मेरे पास कोई सबूत नहीं था.'


किसने कराया था खेसारी पर हमला?
जब खेसारी से पूछा गया कि आपके ऊपर भोजपुरी इंडस्ट्री से किसने हमला कराया था कुछ आइडिया है? इसके जवाब में खेसारी बोले, 'एक कलाकार दूसरे कलाकार पर कभी हमला नहीं करा सकता. लोग होंगे जिन्होंने कराया होगा लेकिन हमले के बाद लिट्टी-चोखा बेचने वाले आदमी के लिए पूरा बिहार बंद करा दिया गया था. मैं उस दिन समझ गया कि मैं बिहार के लोगों के लिए क्या हूं.'


यह भी पढ़ें: मोनालिसा से लेकर पवन सिंह तक, इन भोजपुरी सुपरस्टार्स के पास है अपनी लग्जरी कार, देखें लिस्ट