Khesari Lal Yadav को देख उमड़ा जनसैलाब, भीड़ देख उड़ जाएंगे आपके तोते
Bhojpuri News: खेसारी लाल यादव को एक नजर देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ बीच रोड पर नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो वायरल हो रहा है.
Khesai Lal Yadav Viral Video From Campaigning : भोजपुरी सिनेमा में अपनी धाक जमाने वाले मशहूर अभिनेता और गायक खेसारी लाल यादव आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है. खेसारी लाल यादव को उनकी आवाम बेशुमार प्यार करती आई है. खेसारी लाल यादव की फैन फॉलोइंग हमेशा से ही उनका सपोर्ट सिस्टम बनकर खड़ी रही है. खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) को एक दफा देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ जमा हो जाती है. एक ऐसा ही नजारा सोशल मीडिया पर बीते दिन भी देखने को मिला था. दरअसल हाल ही में खेसारी लाल यादव चुनाव प्रचार के लिए बेतिया पहुंचे थे.
नगर निगम की मेयर प्रत्याशी सुरभि घई का चुनाव प्रचार करते हुए खेसारी लाल यादव को देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ मैदान में उतर आई. वायरल हो रही है इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह लोग सड़क पर उतर कर, अपनी छतों पर चढ़कर, खेसारी लाल यादव की एक झलक देखने के लिए बेताब हुए जा रहे हैं. रोड पर चल रहे जिस ट्रक में खेसारी लाल यादव थे वह भी बड़ी मुश्किल से चल रहा था.
मेयर चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बेतिया पहुंचे भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव, प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में उमड़ा जनसैलाब#biharnews #municipalelection #biharmunicipalelection #nagarnigamchunav pic.twitter.com/e524QhPt7P
— Rajesh Kumar Ojha (@RajeshK_Ojha) December 26, 2022
खेसारी लाल यादव की दीवानगी का अंदाजा आप इस वीडियो के जरिए लगा सकते हैं. रोड शो के दौरान खेसारी लाल यादव ने गले में कई मालाएं पहनी हुई थी और हाथ में माइक लिए वोट देने की अपील कर रहे थे.
वहीं बात करें खेसारी लाल यादव के स्पेशल न्यू ईयर सॉन्ग की तो वह अब रिलीज हो चुका है. पूनम दुबे के साथ खेसारी लाल यादव ने अपना लेटेस्ट गाना सारेगामा हम भोजपुरी नामक यूट्यूब चैनल पर साझा किया है. इस गाने को लेकर विवाद भी खूब देखने को मिल रहा है. इस गाने का टाइटल "धमाका होई आरा में 2.0" रखा गया है.
ये भी पढ़ें:-OTT Debut: करीना कपूर से लेकर सोनाक्षी सिन्हा तक, ये एक्ट्रेसस अगले साल ओटीटी पर अपनी पारी करेंगी शुरू