भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ देंगे Khesari Lal Yadav! दुखी होकर एक्टर ने कहा- मेरी बेटी का क्या कसूर है
Khesari Lal Yadav: खेसारी लाल यादव इन दिनों बेहद दुखी हैं. भोजपुरी एक्टर ने बीती रात 3 बजे लाइव आकर अपने फैंस से अपना दुखड़ा भी शेयर किया साथ ही कहा कि मैं भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ दूंगा.
Khesari Lal Yadav Video: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव वैसे तो सुर्खियों में छाए रहते हैं लेकिन इस बार वजह कुछ और है. इस बार वह अपनी बेटी को लेकर सुर्खियों में हैं. देर रात 3 बजे एक्टर ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर कहा कि वह भोजपुरी इंडस्ट्री को भी छोड़ने को तैयार हैं लेकिन उनकी बेटी को उनकी वजह से क्यों बेइज्जत किया जा रहा है.
नींद नहीं आ रही है भूख नहीं लग रही है
खेसारी ने बीती रात सोशल मीडिया पर लाइव आकर कहा, “ रात को 3 बजे मुझसे जुड़ने के लिए थैंक्यू, मैं आप सबसे एक ही बात कहना चाहूंगा कि मैं यहां सिर्फ काम करने आया हूं. मैं हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं कि मुझे काम करने दो. मुझे नींद नहीं आ रही है. भूख नहीं लग रही है.वजह ये है कि मैं एक पिता भी हूं. मैं दिन-रात सिर्फ मनोरंजन का काम करना चाहता हूं. आप सब बताओ कि क्या मैंने भोजपुरी के लिए कुछ नहीं किया है? क्या मैं आपके मनोरंजन में कोई कमी करता हूं? भोजपुरी भाषा की अच्छी फिल्मों के लिए सर्दी हो या गर्मी या मैं बीमार हूं तो भी मैं काम करता हूं. आप सब इंडस्ट्री में मेरे काम करने की क्षमता के बारे में पूछ सकते हैं. अगर किसी को लगता है कि मैं भोजपुरी के लायक नहीं हूं. भोजपुरी समाज के लायक नहीं हूं तो मैं इस भोजपुरी समाज को छोड़कर किसी और इंडस्ट्री में चला जाउंगा. मुझे मेहनत करना आता है. मैं खुद को वहां भी साबित करके दिखाउंगा. ऐसा नहीं है कि मैं नहीं कर पाऊंगा, क्योंकि मुझे करना आता है.’
गाने चोरी करके गा रहे हैं लोग
खेसारी आगे कहते हैं, “आज लोग उनके गाने चोरी करके गा रहे हैं इसलिए क्योंकि मेरे पास कंपनीज नहीं हैं. आज मेरे पास सिर्फ तीन से चार कंपनी हैं. उनके लिए कितना काम कर पाआउंगा. मैं महीने में 20 से 30 गाना गाने वाला आज सिर्फ 10 गाने गा रहा हूं. बहुत लोगों का नुकसान हो रहा है. मैं 24 घंटे काम करने वाला आदमी मुझे रोक दिया गया है कि तू नहीं कर सकता. ये कौन हैं. क्या मुझे नहीं पता कि मेरे जीवन में क्यो और कैसे आए. मैं आज काम नहीं कर पाया, खाना नहीं खाया. इसकी वजह है कि मैं एक पिता हूं, मेरा एक परिवार है. मैं अपनी फैमिली के लिए बड़ा सक्रिय रहता हूं.”
बिजनेस से लेकर करियर और परिवार तक घेरा जा रहा है
खेसारी लाइव वीडियो में आगे कहते हैं, “मैं अपने परिवार के लिए जितना ईमानदार हूं उतना ही अपनी जनता के लिए भी हूं. उन्हीं की खातिर परिवार को भी समय नहीं दे पाता हूं. मेरी वाइफ छठ मनाती है तो उनके साथ नहीं रह पाता हूं.” खेसारी आगे कहते हैं, मैंने लोगों के घर में नौकर बनकर भी काम किया. अगर मैं वहां से उठकर यहां आ सका हूं तो मैं कहीं और भी काम कर लूंगा. आज से पहले इतना दुखी कभी नहीं हुआ. एक बार मुझसे गलती हुई थी लेकिन बाद में उनसे सुलह भी कर ली थी. अब बिजनेस से लेकर मेरे करियर और परिवार तक मुझे घेरा जा रहा है. अगर आप समझते हैं कि मैं इस लायक नहीं हूं तो कहिए मैं भोजपुरी छोड़ दूंगा. खेसारी कहते हैं कि मेरी बेटी का क्या कसूर है. मैं समझ नहीं पा रहा हूं. जाऊंगा तो उससे कैसे आंख मिलाउंगा. वो अब बड़ी है और चीजे भी समझती है. उसे क्या जवाब दूंगा. मैं बहुत दर्द में हूं. बेटी को क्या कहूंगा कि पिता की वजह से है बेइज्जत किया जा रहा है. मैं उसे फोन भी नहीं कर पा रहा हूं क्योंकी समझ नहीं आ रहा उससे क्या बात करूंगा. सॉरी.”
View this post on Instagram
क्या है मामला
दरअसल मामला ये है कि कुछ दिन पहले एक लाइव वीडियो के दौरान उनके किसी करीबी ने एक लड़के को चाटा रसीद कर दिया था जिसके बाद राजपूत समाज उनके खिलाफ हो गया. फिर उनकी बेटी का नाम और फोटो यूज कर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. वहीं बेटी को विवाद में घसीटे जाने से खेसारी बेहद आहत हुए हैं.
ये भी पढ़ें:Subhash Ghai को यूं ही नहीं मिला शोमैन का टाइटल, इस फ्लॉप फिल्म को लेकर बना दी थी Ram Lakhan