Khesari Lal Yadav And Nidhi Jha Romantic Song : खेसारी लाल यादव भोजपुरी जगत के ट्रेंडिंग स्टार के तौर पर पहचाने जाते हैं. खेसारी लाल यादव आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. उनके बेहतरीन गाने आए दिन सोशल मीडिया पर धमाल मचाते नजर आते हैं. खेसारी लाल यादव ने भोजपुरी सिनेमा को तोहफे में कई हिट फिल्में और गाने दिए हैं. खेसारी लाल यादव के चाहने वाले उनके गाने का इंतजार टकटकी लगाए करते हैं. ऐसे में अपने दर्शकों के लिए खेसारी लाल यादव ने अपना नया गाना रिलीज कर दिया है. इस गाने में खेसारी लाल यादव मकई बेचने वाले बने नजर आ रहे हैं. खेसारी लाल यादव की एनर्जी इस वीडियो में एकदम हाई नजर आ रही है. खेसारी लाल यादव का दिल दीवाना हो बैठा है और यह नजारा वाकई में देखने लायक है.
खेसारी लाल यादव और निधि झा की जोड़ी इस वीडियो में खूब जमी नजर आ रही है. इस वीडियो में आप खेसारी लाल यादव का हुलिया देखेंगे तो आप उनके ठेठ अंदाज से प्यार करने लगेंगे. इस वीडियो में खेसारी लाल यादव बनियाना और अंगोछा पहने ताबड़तोड़ डांस करते नजर आए हैं. यह गाना बीते दिन रिलीज किया गया है.
इस गाने को आप शिवाय फिल्म्स ऑफिशियल पर देख सकते हैं एक ही दिन में खेसारी लाल यादव और निधि झा के गाने को 2 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है इस वीडियो में शिल्पी राज ने सुरों का जादू चलाया है. इस धमाकेदार गाने के लिरिक्स विजय चौहान ने लिखे हैं. साथ ही इस गाने का म्यूजिक आर्य शर्मा ने दिया है. लंबे वक्त से खेसारी के चाहने वाले उनके गानों का इंतजार कर रहे थे. और जैसे ही ये गाना रिलीज हुआ सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा.
तलाक की बात पर तिलमिलाईं Chahatt Khanna, 'क्लासलेस' बता Urfi Javed को सुनाई खरी-खरी