Bhojpuri Song: 'ले ले आई कोकाकोला' ने बटोरी खूब पॉपुलैरिटी, Pawan Singh को पछाड़ Khesari lal Yadav निकले आगे
Bhojpuri News: खेसारी लाल यादव की पॉपुलैरिटी के आगे फीका पड़ गया पवन सिंह का चार्म, यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में गायब दिखा पावरस्टर का नाम.
Khesari lal yadav v/s Pawan Singh: भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और पवन सिंह (Pawan Singh) के बीच आए दिन मनमुटाव की खबरें सामने आती रहती हैं. इन दोनों ही सितारों के बीच छत्तीस का आंकड़ा देखने को मिलता है. अपने फिल्मी सफर में दोनों ही सितारों ने खूब दौलत और शोहरत कमाई है. साथ ही इन दोनों ने दर्शकों का दिल भी जीता है. लेकिन आज हम इस रिपोर्ट में आपके लिए साल 2022 की यूट्यूब ट्रेंडिंग लिस्ट का वह धमाकेदार गाना लेकर आए हैं जिसने भोजपुरी सिनेमा को रोशन कर दिया है. इस बार यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में केवल खेसारी लाल यादव का हिट गाना शुमार नजर आया.
'ले ले आई कोकाकोला' ने सेट किए रिकॉर्ड
खेसारी लाल यादव के पॉपुलर गाने 'ले ले आई कोकोकोला' ने व्यूज के सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. यूं तो इस साल पवन सिंह के हर हफ्ते कई गाने रिलीज हुए लेकिन कोई भी गाना खेसारी लाल यादव के गाने को टक्कर नहीं दे पाया. इस लिस्ट में भोजपुरी सिनेमा से केवल खेसारी लाल यादव का नाम हर तरफ छाया रहा.
यूट्यूब पर छाए रहे खेसारी लाल यादव
जैसा कि सब जानते हैं कि खेसारी लाल यादव बीते काफी दिनों से बेहद परेशानियां झेल रहे हैं. कोई बड़के भैया हैं जो यूट्यूब से खेसारी लाल यादव का पत्ता काटने में लगे हैं. अब यह बड़के भैया कौन है ?, इस बात का अंदाजा आप खुद लगा सकते हैं. क्योंकि खेसारी लाल यादव ने भी अपने लाइव सेशन में इन बड़के भैया का नाम रिवील नहीं किया था. खैर जो भी हो खेसारी लाल यादव के गाने ने यूट्यूब ट्रेंडिंग लिस्ट में अपनी जगह बना कर यह बात तो साबित कर दी है कि यूट्यूब से उनका पत्ता साफ करना बच्चों का खेल नहीं...
यह भी पढ़ें- Allu Arjun की 'पुष्पा' के गाने हुए यूट्यूब की मोस्ट वाच्ड लिस्ट में शामिल, नंबर वन पर रहा ये सॉन्ग