Khesari Lal Yadav के गाने ने उड़ाया गर्दा, टॉप म्यूजिक वीडियो में शामिल है ये गाना
Bolbam Song 2022: खेसारी लाल यादव के इस गाने का टाइटल सुना राजा पीके गांजा रखा गया है. यह गाना बेशक एक साल पहले रिलीज किया गया था लेकिन आज भी यह गाना टॉप म्यूजिक वीडियो में शामिल है.
![Khesari Lal Yadav के गाने ने उड़ाया गर्दा, टॉप म्यूजिक वीडियो में शामिल है ये गाना Khesari Lal Yadav Suna Raja Pike Ganja New Bolbam Song 2022 Khesari Lal Yadav के गाने ने उड़ाया गर्दा, टॉप म्यूजिक वीडियो में शामिल है ये गाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/08/b2a654dc058a624cc3f06b04fc77eb121659942326_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Khesari Lal Yadav Bhojpuri Bolbam Song: भोजपुरी जगत के मेगास्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. खेसारी लाल यादव भोजपुरी जगत का जाना माना नाम हैं जिनके एक इशारे पर लाखों दर्शक दीवाने हुए फिरते हैं. खेसारी लाल यादव ने केवल भोजपुरी सिनेमा ही नहीं बल्कि टीवी जगत में भी तहलका मचाया हुआ है. जब से खेसारी लाल यादव ने बिग बॉस में कदम रखा है उनके चाहने वालों की गिनती दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. बिग बॉस के घर से निकलने के बाद खेसारी लाल यादव की पॉपुलैरिटी में दोगुना इजाफा देखने को मिला था. बड़े पर्दे पर जो खेसारी खूबसूरत हसीनाओं के साथ रोमांस फरमाते नजर आते हैं तो वहीं खेसारी असल जिंदगी में बेहद शर्मीले अंदाज़ के हैं. आए दिन खेसारी लाल यादव का कोई ना कोई गाना इंटरनेट पर वायरल होता नजर आता है.
खेसारी लाल यादव के इस गाने का टाइटल सुना राजा पीके गांजा (Suna Raja Pike Ganja) रखा गया है. यह गाना बेशक एक साल पहले रिलीज किया गया था लेकिन आज भी यह गाना टॉप म्यूजिक वीडियो में शामिल है. इस गाने को अंकिता फिल्म्स पर रिलीज किया गया है. यह गाना जल्द ही 80 मिलीयन व्यूज का आंकड़ा पार करने वाला है. फिलहाल इस गाने पर 79 मिलियन व्यूज देखने को मिल रहे हैं.
खेसारी लाल यादव बाबा भोले के कितने बड़े फैन हैं इस बात को तो आप अच्छे से जानते हैं. ऐसे में खेसारी लाल यादव कई दफा बाबा बोले पर गाना बना चुके हैं .जिनमें से एक गाना यह भी है. इस गाने को 600000 से भी ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. साथ ही कमेंट बॉक्स में लोग बाबा भोले का नाम जपते नजर आ रहे हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)