Khesari Lal Yadv- Kajal Raghwani: 'सबका वक्त होता है', काजल राघवानी के साथ अनबन की खबरों के बीच खेसारी लाल यादव ने कहा ये
Bhojpuri Jodi: खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी ने एक साथ फिल्में करना कम कर दिया है. हाल ही में खेसारी लाल यादव ने इसके पीछे की वजह भी जगजाहिर की है. पढ़िए
![Khesari Lal Yadv- Kajal Raghwani: 'सबका वक्त होता है', काजल राघवानी के साथ अनबन की खबरों के बीच खेसारी लाल यादव ने कहा ये Khesari Lal Yadav talks about Kajal Raghwani in latest media interaction actor says we have to change according to the time Khesari Lal Yadv- Kajal Raghwani: 'सबका वक्त होता है', काजल राघवानी के साथ अनबन की खबरों के बीच खेसारी लाल यादव ने कहा ये](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/19/dce01f9edb2558e8318a89cf8cca2f401676778634544354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Khesari Lal Yadav Talks About Kajal Raghwani After Fight : काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा में अपनी बेहतरीन केमिस्ट्री के लिए पहचाने जाते हैं. दोनों को एक साथ कई फिल्मों में अपनी दमदार अदायगी का जादू चलाते देखा गया है. दोनों एक साथ पर्दे पर बेहद अच्छे लगते हैं, और शायद यही वजह है कि भोजपुरी सिनेमा में इन्हें नंबर वन जोड़ी का टैग मिला हुआ है. सालों से लोगों के दिलों पर राज करने वाले खेसारी (Khesari Lal Yadav )और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) की कैमिस्ट्री पहले से बदल चुकी है. खेसारी और काजल राघवानी के बीच अनबन की खबरें सामने आ रही हैं. खेसारी लाल यादव का एक बयान इन दिनों सोशल मीडिया पर गर्माया हुआ है जहां पर वह अपनी और काजल राघवानी के साथ काम नहीं करने की वजह पर बात कर रहे हैं.
क्या साथ काम करेंगे खेसारी और काजल ?
जब मीडिया ने खेसारी लाल यादव से सवाल किया कि वह और काजल राघवानी एक साथ कब दिखेंगे तो एक्टर ने बड़े ही रूठे अंदाज में इस सवाल का जवाब दिया. खेसारी लाल यादव में सवाल का जवाब देते हुए कहा कि - काजल रघवानी अब कितनी बार मेरे साथ नजर आएंगी, अब सब का एक टाइम होता है. ऐसा नहीं है कि वह हमसे ज्यादा दूर है या हमसे ज्यादा दूर है हम सब एक इंडस्ट्री में काम करते हैं साथ में रहते हैं, सब का समय होता है. समय के साथ सब कुछ होता है समय के साथ लोगों को चलना भी चाहिए, तो समय आएगा तो फिर करेंगे ऐसा थोड़ी ना है कि नहीं करेंगे...
खेसारी लाल यादव के इस जवाब से यह तो जगजाहिर है कि इन दोनों के बीच कुछ ना कुछ तो जरूर हुआ है, जिस वजह से यह इन दिनों एक साथ काम नहीं कर रहे हैं. खेसारी ने समय के साथ चलने की बात कही है. ऐसे में वो रोजाना किसी न किसी एक्ट्रेस के साथ अपनी नई एलबम रिलीज करते नजर आ रहे हैं. तो वहीं काजल राघवानी गांव में रिंकू घोष के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. काजल राघवानी जल्द ही देवरानी जेठानी में नजर आने वाली हैं.
यह भी पढ़ें- 10 Years of Gangs of Wasseypur: जब अनुराग कश्यप के पीछे पत्थर लेकर दौड़ पड़े थे मनोज बाजपेयी, बोले- तेरी कह के...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)