Nirahua के फेमस गाने से भी आगे निकला खेसारी लाल यादव का 'ठीक है', मिलियन्स में छोड़ दिया है पीछे
Khesari Beats Nirahua: खेसारी लाल यादव और निरहुआ दोनों ही भोजपुरी इंडस्ट्री के बड़े सितारे हैं. दोनों के गाने ही यूट्यूब पर छाए रहते हैं. अब एक बार फिर खेसारी ने निरहुआ को पीछे छोड़ दिया है.
Khesari Beats Nirahua: भोजपुरी इंडस्ट्री के दो स्टार हैं. जिनमें से एक खेसारी लाल यादव और दूसरे दिनेश लाल यादव हैं. दिनेश लाल यादव को फैंस उनके असली नाम से ज्यादा निरहुआ के नाम से जाना जाता है. निरहुआ की फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है. निरहुआ के साथ खेसारी लाल यादव भी सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. उनका कोई भी गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा जाता है. खेसारी का एक गाना है जो सबसे ज्यादा वायरल हुआ था. इस गाने का नाम 'ठीक है' है. वहीं निरहुआ ने जब इंडस्ट्री में कदम रखा था तो उन्हें पॉपुलैरिटी गाने निरहुआ सटक रहे से मिली थी. मगर अब खेसारी निरहुआ को बहुत पीछे छोड़ चुके हैं.
दिनेश लाल यादव के गाने निरहुआ सटल रहे की बात करें तो ये एल्बम साल 2003 में आई थी. इस एल्बम ने निरहुआ की किस्मत बदल दी थी. इस गाने में अगर आप निरहुआ को देख लेंगे तो चौंक जाएंगे. उनका लुक देखने वाला है. अब उन्हें देखेंगे तो पहचान ही नहीं पाएंगे.
खेसारी के ठीक है ने छोड़ा पीछे
खेसारी लाल यादव का गाना ठीक है खूब वायरल हुआ था. ये गाना जब रिलीज हुआ था उसके बाद से इसके लिरिक्स सभी की जुबान पर चढ़ गए थे. इस गाने के लिरिक्स हैं नून रोटी खायेंगे ठीक है. गाने को रिलीज हुए 5 साल हो गए हैं. इस गाने को अब तक 92 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने ने निरहुआ सटक रहे को पीछे छोड़ दिया है. उस गाने को सिर्फ 34 मिलियन व्यूज मिले हैं.
बता दें खेसारी लाल यादव का इस समय गाना रशियन आएगी छाया हुआ है. इस गाने में वो एक क्लब में ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. वहीं निरहुआ की बात करें तो उनकी फिल्म फसल का गाना मरून कलर साड़िया काफी पसंद किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: धनश्री वर्मा से तलाक पर युजवेंद्र चहल का पहला रिएक्शन, बता दी खामोश रहने की वजह