Bhojpuri Patriotic Films: 'सरहद' से 'तिरंगा' तक, दिल में देशभक्ति की अलख जलाती हैं ये हिट भोजपुरी फिल्में
Republic day 2023: भोजपुरी जगत में देशभक्ति पर कई फिल्में बनाई गई हैं, जिनमें से कई सितारों ने अपने दमदार रोल से दर्शकों के दिलों में देश प्रेम जगाया है.
Bhojpuri Films based on Patriotism: भोजपुरी सिनेमा में ऐसे कई नामी सितारे हैं जिन्होंने देश भक्ति पर कई फिल्में बनाई है. इन फिल्मों में यह भोजपुरी सितारे बड़े दमदार रोल में नजर आए हैं. इन स्टार्स के चाहने वाले इनकी ये फिल्में देख अपना सिर गर्व से ऊंचा करते नजर आते हैं. गणतंत्र दिवस की धूम देशभर में देखने को मिल रही है. हर किसी के दिल में देशभक्ति की अलख जलती नजर आ रही है. ऐसे में हमने सोचा क्यों ना आपके लिए भोजपुरी सिनेमा के नामी सितारों की सुपरहिट फिल्में लेकर आ जाएं जो इस गणतंत्र आपको देश भक्ति में लीन होने पर मजबूर कर देंगी.
इन फिल्मों को देखने के बाद आप शान से अपना तिरंगा लहराएंगे और वंदे मातरम कहते हुए हर उस जवान को सलाम करेंगे जिसने देश के लिए अपनी जान खुशी-खुशी गवाई है. तो चलिए फिर देर ना करते हुए दिखाते हैं आपको भोजपुरी सिनेमा की टॉप पैट्रियोटिक फिल्में (Bhojpuri Patriotic Films)...
सरहद
दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ की फिल्म सरहद तो आपको याद ही होगी. इस फिल्म से निरहुआ ने दर्शकों के दिलों में देशभक्ति की भावना को जगाते हुए सरहद पर खड़े जवानों की जिंदगी का संघर्ष दिखाया था.
तिरंगा
मनोज तिवारी की सबसे सुपरहिट फिल्मों में एक फिल्म तिरंगा भी है. इस फिल्म में मनोज तिवारी निरहुआ के साथ नजर आए थे. यह फिल्म नर्जिस भोजपुरी नामक यूट्यूब चैनल पर जाकर देख सकते हैं.
मां तुझे सलाम
पवन सिंह में भोजपुरी सिनेमा को एक से एक हिट फिल्में दी हैं जिनमें से उनकी कई फिल्में देश के जवानों पर बनाई गई हैं. मातृभूमि पर बनाई गई फिल्मों में पवन सिंह का एक्शन काफी दमदार नजर आया है.
आतंकवादी
खेसारी लाल यादव की यह मातृभूमि पर आधारित है. इस फिल्म की कहानी में एक जवान का संघर्ष दिखाया गया है कि वह कैसे आतंकियों से अपने देश की सेवा करता है.
यह भी पढ़ें- एलर्जी से ऐसी हो गई है Uorfi Javed की हालत, सूजा चेहरा देख लोगों ने बुलाया दूसरी राखी सावंत