Bhojpuri Stars In Bogg Boss: भोजपुरी इंडस्ट्री के कई ऐसे सितारे हैं, जिनकी किस्मत चमकाने में बिग बॉस का बहुत बड़ा रोल रहा है. जी हां, सलमान खान के इस रियलिटी शो में भोजपुरी इंडस्ट्री के कई ऐसे सितारों ने हिस्सा लिया, जिनकी किस्मत रातों-रात चमका उठी. इस लिस्ट में भोजपुरी इंडस्ट्री के कई बड़े नाम भी शामिल हो, जो आज की तारीख में पॉलिटिशन भी बन चुके हैं.
रवि किशन
इन लिस्ट में पहला नाम भोजपुरी के सुपरस्टार कहे जाने वाली रवि किशन का आता है. रवि किशन शो के पहले सीजन में ही नजर आ चुके हैं, जिसके वह दूसरे रनर अप रहे थे.
संभावना सेठ
वहीं बिग बॉस के दूसरे सीजन में संभावना सेठ ने एंट्री मारी थी. शो पर उन्होंने खूब धमाल मचाया. इस शो से बाहर आने के बाद एक्ट्रेस की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई थी.
मनोज तिवारी
वहीं बिग बॉस के चौथे सीजन में मनोज तिवारी नजर आए थे. भले ही उन्होंने शो की ट्रॉफी ना जीती हो, लेकिन उन्हें इस शो से खूब पॉपुलैरिटी मिली. शो के दौरान उनका और डॉली बिंद्र का झगड़ा खूब लाइमलाइट में रहा.
मोनालिसा
वहीं मोनालिसा के लिए सलमान खान का यह शो तो लाइफ चेंजिग एक्सपीरिंस जैसा रहा. इस शो ने एक्ट्रेस का घर तक बसा दिया. जी हां, मोनालिसा शो की पहली ऐसी कंटेस्टेंट थीं, जिन्हें बिग बॉस के घर में अपना हमसफर मिला और इसी घर पर उन्होंने शादी भी रचाई.
विक्रांत सिंह
वहीं बिग बॉस के 10वें सीजन में मोनालिसा के साथ विक्रांत सिंह भी खूब लाइमलाइट में रहे. दोनों की शादी जमकर खबरों में रही.
अक्षरा सिंह
भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन अक्षरा सिंह भी इस पॉपुलर रियलिटी शो का हिस्सा रह चुकी हैं. बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन में वे नजर आई थी, जहां वह अपनी दमदार पर्सनालिटी की वजह से जमकर खबरों में रहीं. वहीं इस शो से बाहर आने के बाद एक्ट्रेस को एक अलग ही पहचान मिली.
खेसारी लाल यादव
'बिग बॉस 13' शो का सबसे चर्चित सीजन में से एक था. इस सीजन में भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव नजर आए थे. वहीं इस शो से बाहर निकलने के बाद उन्हें खूब सफलता मिली. पूरा देश उन्हें जानने लगा.
दिनेश लाल यादव
बिग बॉस में शामिल होने के बाद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ की डिमांड भी काफी बढ़ गई थी. वहीं आज की तारीख में वह वे एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ-साथ भाजपा सांसद भी हैं.