Khesari Lal Yadav Bhojpuri Viral Song 2022: खेसारी लाल यादव (Khesari Lal yadav) भोजपुरी जगत का जाना माना नाम है. खेसारी लाल यादव ने भोजपुरी सिनेमा को कई सुपरहिट फिल्में और गाने तोहफे में दिए हैं. खेसारी लाल यादव को भोजपुरी जगत का मोस्ट रोमांटिक हीरो का टैग मिला हुआ है. खेसारी लाल यादव का मस्तमौला अंदाज हर किसी के दिल पर राज करता नजर आता है.


खेसारी लाल यादव का चार्म ही कुछ ऐसा है कि कोई उन्हें एक बार देख ले वह का दीवाना हो जाता है. कुछ ऐसा ही हाल नेहा राज का भी हुआ है. देखिए तो इस वीडियो में किस तरह नेहा राज खेसारी लाल यादव पर लट्टू होती नजर आ रही हैं. वैसे पहले माजरा कुछ और था, एक तरफा प्यार तो यहां खेसारी लाल यादव को हुआ था. जी हां खेसारी लाल यादव अपना दिल ट्यूशन वाली को दे बैठे थे.


हाल ही में खेसारी लाल यादव और नेहा राज का नया गाना रिलीज किया गया है. इस गाने का टाइटल ट्यूशन वाली रखा गया है. यह गाना 4 घंटे पहले आदिशक्ति फिल्म्स पर रिलीज किया गया है. इस गाने ने आते ही यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है. इस गाने के लिरिक्स पवन पांडे ने लिखे हैं तो वहीं म्यूजिक श्याम सुंदर ने दिया है.



वायरल हो रहा है गाने में नेहा राज ने अपनी सादगी से दर्शकों का दिल चुरा लिया है. इस गाने पर 375k व्यूज देखने को मिल रहे हैं. तो वहीं 70000 लोगों ने इस गाने पर लाइक और कमेंट कर अपने प्यार की बरसात की है. खेसारी लाल यादव और नेहा राज ने इस गाने में सुरों का जादू तो चलाया ही है साथ ही साथ दोनों की केमिस्ट्री भी कमाल की नजर आ रही है.


यह भी पढ़ें- Laal Singh Chaddha: फिल्म को लेकर हो रहे बायकॉट ट्रेंड के बीच करीना कपूर ने लगाई गुहार, बोलीं- प्लीज हमारी फिल्म का..


एक करोड़ फीस लेने वाली पहली एक्ट्रेस थीं Sridevi, स्टारडम देखकर कभी Salman Khan भी सहम गए थे!