Khesari Lal yadav Viral Photo Truth: खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के बीच दुश्मनी की आग फैलती ही जा रही है. फिर एक बार हमें सोशल मीडिया पर इनकी दुश्मनी का एक और नजारा देखने को मिला है. दरअसल हाल ही में खेसारी लाल यादव की सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें खेसारी लाल यादव एक न्यू बॉर्न बेबी के साथ नजर आ रहे हैं. यूं तो इस तस्वीर को देखने के बाद लोगों को लगा कि खेसारी लाल यादव फिर एक बार पिता बन गए हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. खेसारी लाल यादव (Khesari Lal yadav) की यह तस्वीर उनकी फिल्म गॉडफादर की है.जिसमें वह मशहूर अभिनेत्री यामिनी सिंह के साथ नजर आने वाले हैं.
खेसारी बने पापा..वायरल हुई तस्वीर
खेसारी लाल यादव को इस तस्वीर में नन्हें से बच्चे की ओर निहारता देखा जा सकता है. खेसारी लाल यादव की यह तस्वीर फिल्म के डायरेक्टर पराग पाटिल ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है 'दुनिया वालों अब गावा सोहर'... बीते दिनों खेसारी लाल यादव ने मजाक मजाक में पवन सिंह को अंकल बता दिया था, साथ ही उन्होंने एक ऐसे बात भी कह डाली थी जिसको सुनने के बाद पवन सिंह को काफी मिर्ची लगी थी. खेसारी लाल यादव ने अपने बयान में कहा था कि "मैं तो हर महीने सोहर गवाह सकता हूं लेकिन वह चाहें तो भी नहीं गवा सकते...."
जैसे ही खेसारी लाल यादव का यह बयान पवन सिंह के कानों तक पड़ा उन्होंने एक इवेंट में खेसारी लाल यादव को 'सउरी वाला बच्चा' बता डाला. दोनों के बीच छिड़ी ये जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. दिन पर दिन इनकी दुश्मनी की गहराई और भी ज्यादा गहरी होती जा रही है. बीते साल खेसारी लाल यादव इस दुश्मनी की वजह से काफी परेशान भी नजर आए थे. यूट्यूब पर से खेसारी लाल यादव के कई गाने डिलीट किए गए थे जिसका जिम्मेदार उन्होंने बड़के भैया को बताया था. उन्होंने खुलकर तो पवन सिंह का नाम नहीं लिया था लेकिन चाहने वाले समझ गए थे कि खेसारी लाल यादव किस ओर इशारा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
Watch: इंटरनेट पर छाया 'विंक गर्ल' प्रिया प्रकाश वारियर का किसिंग वीडियो, देखकर फिर मचला फैंस का दिल