Bhojpuri Viral Video: Kili Paul के जिले में किसने मचाई खलबली, टुनटुन यादव के गाने पर झूमकर नाचे एक्टर
Viral video: टुनटुन यादव के बनाए गाने पर किली पॉल ने कदम थिरकाए तो सोशल मीडिया पर धमाल मच गया. इस वीडियो पर फैंस के शानदार रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं.
![Bhojpuri Viral Video: Kili Paul के जिले में किसने मचाई खलबली, टुनटुन यादव के गाने पर झूमकर नाचे एक्टर Kili Paul Dances on Bhojpuri Singer Tuntun Yadav Song see his Latest video On Instagram Bhojpuri Viral Video: Kili Paul के जिले में किसने मचाई खलबली, टुनटुन यादव के गाने पर झूमकर नाचे एक्टर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/06/0ba312c4d0045a0ca8e63c669c163e411678074458040398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kili Paul Bhojpuri Video Going Viral: सोशल मीडिया पर इन दिनों हर तरफ किली पॉल की वीडियो वायरल हो रही है. तंजानिया के रहने वाले किली पॉल ने देश भर में खूब नाम कमा लिया है. किली पॉल (Kili Paul) की रोजाना वीडियो देखने के लिए फैंस उनका इंतज़ार करते नजर आते हैं. इंटरनेट के गलियारों पर किली पॉल मजेदार गानों पर तो वीडियो बनाते ही हैं साथ ही साथ एक्टर बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी सिनेमा के गानों पर भी झूम उठते हैं. बीते कुछ दिनों से किली पॉल पर भोजपुरी सिनेमा का जादू चलता नजर आ रहा है. किली पॉल रोजाना किसी न किसी भोजपुरी गाने पर वीडियो बनाते हुए दर्शकों को खूब एंटरटेन करते दिखाई दे रहे हैं.
टुनटुन यादव के गाने पर ठुमके लगाते दिखे किली पॉल
किली पॉल ने हाल ही में खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के सुपरहिट गानों पर खूब वीडियो बनाकर शेयर की थी. तो वही किली पॉल ने लेटेस्ट वीडियो के लिए मशहूर गायक टुनटुन यादव का गाना चुना है. किली पॉल का यह वीडियो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. किली पॉल अच्छे से जानते हैं कि सोशल मीडिया पर चाहने वालों को कैसे अपनी ओर अट्रैक्ट करना है. वीडियो शेयर करने के बाद किली पॉल दर्शकों के रिएक्शन पर भी अपनी नजरें बनाए रखते हैं. किली पॉल के चाहने वाले उनको नए नए गानों के आइडियाज देते हुए उनकी नेक्स्ट वीडियो की प्लानिंग में मदद करवाते हैं.
View this post on Instagram
किली पॉल इन दिनों दर्शकों के साथ पूरी तरह से जुड़ने के लिए हिंदी सीख रहे हैं. किली पॉल जानते हैं उन्हें अगर करियर में उड़ान भरनी है तो उन्हें हिंदी आनी चाहिए, ताकि वह अपने चाहने वालों से इंटरेक्ट कर पाए. सोशल मीडिया पर जैसे-जैसे किल्ली पॉल की वीडियो वायरल होने लगी थी वैसे वैसे उनकी पॉपुलैरिटी में अलग-अलग सितारों की फैन फॉलोइंग जुड़ती जा रही थी. किली पॉल की दीवानगी हमें बिग बॉस के घर में भी देखने को मिली थी. किली पॉल सलमान खान के शो में गेस्ट बनकर पहुंचे थे साथ ही उन्होंने इंडिया के हर दूसरे इनफ्यूंसर के साथ वीडियो बनाकर साझा भी की थी.
यह भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler Alert: माया ने अनुपमा-अनुज के खिलाफ रचा शण्यंत्र, छोटी अनु को ढाल बनाकर अपने इरादे में होगी कामयाब!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)