Kili Paul Dances on Bhojpuri Song: भोजपुरी प्रेमियों के लिए फिर एक बार किली पॉल अपनी नई वीडियो लेकर आ चुके हैं. इस बार उन्होंने ना खेसारी लाल यादव के गाने पर ठुमके लगाए हैं और ना ही पवन सिंह के गाने पर. इस बार किली पॉल ने अपनी मजेदार वीडियो के लिए टुनटुन यादव जी (Tuntun Yadav) का गाना चुना है. लंबे वक्त से भोजपुरी गानों पर वीडियो बना रहे किली पॉल के डांस मूव्स में अब धीरे धीरे भोजपुरी टच देखने को मिल रहा है. किली पॉल (Kili Paul) की फैन फॉलोइंग में अब भोजपुरी फैन भी जुड़ते दिखाई दे रहे हैं. रोजाना किली पॉल की कोई ना कोई वीडियो इंटरनेट के गलियारों पर वायरल होती नजर आती है. किली पॉल अच्छे से जानते हैं कि दर्शकों का दिल कैसे जीतना है, और अलग-अलग ऑडियंस को कैसे अपनी ओर अट्रैक्ट करना है. वायरल हो रही इस वीडियो पर किली पॉल के फैंस ने कमेंट की बरसात कर दी है.


टुनटुन यादव जी के गाने पर ठुमके लगाते दिखे किली पॉल 


अपने घर के सामने बहन नीमा पॉल के साथ खड़े हुए किली पॉल ने टुनटुन यादव के सुपरहिट सॉन्ग बरखा पर कमर लचकाते वीडियो बनाई हैं. टुनटुन यादव के साथ यह सुपरहिट गाना अनुपमा यादव ने भी गाया है. किली पॉल के साथ उनकी बहन भी इस भोजपुरी गाने पर थिरकती नजर आ रही हैं. किली पॉल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा 'मेरे भोजपुरी फैंस कहां हैं ' इस वीडियो के कैप्शन में किली पॉल ने भारत का नैशनल फ्लैग भी शेयर किया है. किली पॉल इस वीडियो में डांस करते हुए बेहद मस्ती भरे मूड में नजर आ रहे हैं.






बरखा पर किया मज़ेदार डांस 
तंजानिया के रहने वाले किली पॉल को भारतीयों की ओर से बेहद प्यार मिल रहा है. रोजाना किली पॉल की वीडियो पर इंडियन ऑडियंस ज्यादा देखने को मिलती है. क्योंकि किली पॉल भी खुले दिल के साथ कभी बॉलीवुड तो कभी भोजपुरी गानों पर वीडियो बनाते नजर आते हैं. किली पॉल कई दफा ट्रेंडिंग डायलॉग्स पर भी अक्सर अपनी पकड़ जमाते हुए दर्शकों को हंसाने में कामयाब रहते हैं. किली पॉल की एंटरटेनिंग वीडियोस का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से होता है, और जैसे ही किली पॉल अपनी कोई ना कोई वीडियो शेयर करते हैं वैसे ही चाहने वाले के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ जाती है.


यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: विक्टिम कहने पर स्टैन से खफा हुए शालीन, गुस्से में बोले- 'अब तेरी पसंद से चलूं क्या'