Kili Paul latest video with Neema paul : तंजानिया के किली पॉल हमेशा से अपनी दमदार वीडियो के साथ दर्शकों को एंटरटेन करते नजर आते हैं. किली पॉल को अक्सर बॉलीवुड गानों पर वीडियो बनाते देखा गया है. लेकिन आज हम आपके लिए किली पॉल कि वह वीडियो लेकर आए हैं जिसमें वह अपना देसी ही नहीं बल्कि विदेशी अंदाज भी दिखाते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई गाना ट्रेंड करता नजर आता है और इन्हीं ट्रेंडिंग गानों पर वीडियो बनाते हुए किली पॉल (Kili Paul) और उनकी बहन ने मिलियंस में फैन फॉलोइंग इकट्ठा कर लिए हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों लिबियांका का पीपल गाना खूब वायरल हो रहा है. इस मजेदार गाने पर वीडियो बनाते हुए किली पॉल ने गर्दा उड़ा डाला है.
ट्रेंडिंग गाने पर किली पॉल का लेटेस्ट वीडियो
वैसे इस वीडियो में किली पॉल से ज्यादा दर्शकों का ध्यान उनकी खूबसूरत बहन नीमा पॉल पर जा रहा है. नीमा पॉल के किलर मूव्स यकीनन किली ऑल से भी ज्यादा नशीले नजर आ रहे हैं. किली की बहन बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस को टक्कर देते हुए भाई के साथ इस गाने पर वीडियो बनाकर वायरल हो चुकी हैं. इस वीडियो को अभी तक 27000 से भी ज्यादा दर्शकों ने लाइक का बटन दबाते हुए वायरल कर दिया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में ट्रेंडिंग लिखा है साथ ही फायर वाला इमोजी बनाते हुए इंटरनेट पर तबाही मचा डाली है.
किली पॉल का यह वीडियो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. वैसे अगर आप किली पॉल को लेकर एक बात नोटिस की हो तो वह हर वीडियो में सेम कपड़े पहने नजर आते हैं. उनका स्टाइल बदलता है लेकिन उनका लिबास नहीं. सोशल मीडिया पर किली पॉल की फैन फॉलोइंग की गिनती मिलियंस में हो चुकी है. जल्द ही किली 5 मिलियन फॉलोअर्स का आंकड़ा पार करने जा रहे हैं. फिलहाल उनके इंस्टग्राम पर 4.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं. बीते 2 सालों में किली पॉल का नाम एकदम उभर कर सामने आया है. उनकी वीडियोस देखना फैंस को खूब पसंद है. इसी के साथ किली पॉल भी अच्छे से जानते हैं कि दर्शकों को अपने साथ बनाए कैसे रखते हैं.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: 'यहां भी वाट लगा रहे..'Pathaan' देख शालीन को याद आया सलमान खान का 'वीकेंड का वार'