kili Paul Tranformation: पारंपरिक लिबास छोड़ कर मॉडल बनने निकल पड़े किली पॉल, सूट पहने दिखाया डैशिंग लुक
Kili Paul Video : सोशल मीडिया पर किली पॉल का नया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक्टर का ट्रांसफॉर्मेशन लुक देखने को मिल रहा है.

Kili Paul Modelling look Going Viral On Internet : सोशल मीडिया पर इन दिनों बॉलीवुड और भोजपुरी गानों पर वीडियो बनाते हुए एक चेहरा खूब पॉपुलर होता जा रहा है. हम जिस शख्स की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि मशहूर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर किली पॉल (Kili Paul) हैं. किली पॉल को अक्सर बॉलीवुड के नामी सितारों के गानों पर वीडियो बनाते हुए देखा जाता है, और एक्टर अच्छे से जानते हैं कि इंटरनेट पर कौन सा गाना ट्रेंड हो रहा है और उनको किन गानों से ज्यादा पॉपुलैरिटी हासिल हो सकती है. यूं तो किली पॉल अक्सर अपने पारंपरिक लिबास में ही वीडियो बनाते नजर आते हैं. वह अक्सर नंगे पांव ही वीडियो बनाते दिखते हैं. लेकिन हाल ही में जो किली पॉल ने वीडियो शेयर किया है उसे देखने के बाद हर कोई हैरान नजर आ रहा है.
वायरल हुआ किली पॉल का मॉडल वाला लुक
पारंपरिक लिबास में हर वीडियो बनाने वाले किली पॉल मॉडलिंग में हाथ आजमाना चाहते हैं. देखिए तो किस तरह किली पॉल रेड सूट में अपना डैशिंग लुक फ्लॉन्ट करते दिखाई दे रहे हैं. घर के सामने वीडियो बनाते हुए किली पॉल का यह स्वैग दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. इंटरनेट पर किली पॉल की फैन फॉलोइंग तेजी की रफ्तार से बढ़ती जा रही है. जल्द ही किली पॉल के इंस्टाग्राम पर 5 मिलीयन फॉलोअर्स होने जा रहे हैं. काका के गाने पर वीडियो बनाते हुए किली पॉल ने कैप्शन में लिखा क्या मैं मॉडल बनने के लिए फिट हूं... साथ ही उन्होंने काका को टैग करते हुए उनके गाने की खूब तारीफ भी की है.
View this post on Instagram
किली पॉल की इस वीडियो को देखने के बाद फैंस के मजेदार रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखता है कि बहुत स्टाइलिश लग रहे हो. तो वहीं दूसरा यूजर कमेंट करते हुए लिखता है कि सर आप ब्लेजर पहन के बहुत अच्छे लग रहे हैं. एक यूजर लिखता है - यह कोई कहने की बात नहीं यह आप पर बिल्कुल सूट कर रहा है और आप इसमें काफी हैंडसम भी लग रहे हैं. तो वहीं एक यूजर उनकी चुटकी लेते हुए कह रहा है- पूरे कपड़े में अच्छे लग रहे हो सर... किली पॉल की ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. मात्र 20 मिनट में इस वीडियो को 8000 से भी ज्यादा दर्शकों ने लाइक करते हुए वायरल कर दिया है.
यह भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler Alert: माया ने अनुपमा-अनुज के खिलाफ रचा शण्यंत्र, छोटी अनु को ढाल बनाकर अपने इरादे में होगी कामयाब!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

