Pawan Singh के 'लाल घाघरा' के बाद रिलीज हुआ Khesari Lal Yadav का 'लाल घघरा', वायरल हुआ वीडियो
Bhojpuri Movie Song: इस गाने में खेसारी लाल यादव रक्षा गुप्ता के साथ नजर आ रहे हैं. यह गाना आप एसआरके म्यूजिक पर सुन सकते हैं.
Khesari Lal Yadav Doli Saja Ke Rakhna Viral item Song: भोजपुरी जगत के मेगास्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) अपने मशहूर गानों के चलते सोशल मीडिया पर धमाल मचाए नज़र आते हैं. खेसारी लाल यादव का नाम भोजपुरी सिनेमा के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शुमार होता है और इसी लिस्ट का एक पॉपुलर नाम पवन सिंह भी है.
बीते दिनों पवन सिंह और नम्रता मल्ला के लाल घाघरा गाने ने खूब गदर मचा हुआ था. मात्र 2 दिन में इस गाने ने 14 मिलीयन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है. ऐसे में खेसारी लाल यादव ने भी अपने दर्शकों के लिए कुछ ऐसा ही सिमिलर गाना रिलीज़ कर दिया है.
खेसारी लाल यादव के इस गाने का नाम- लाल घघरा- रखा गया है. इस गाने में खेसारी लाल यादव रक्षा गुप्ता के साथ नजर आ रहे हैं. यह गाना आप एसआरके म्यूजिक पर सुन सकते हैं. खेसारी लाल यादव का यह गाना फिल्म डोली सजा के रखना का है.
यह गाना 8 घंटे पहले एसआरके म्यूजिक ने अपने चैनल पर रिलीज किया गया और देखते ही देखते इस गाने ने व्यूज के सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले. लाल लहंगे में रक्षा गुप्ता किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. हेवी ज्वेलरी के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को कंप्लीट किया है. साथ ही लंबी चोटी बनाए एक्ट्रेस की कातिल अदाओं पर चाहने वाले मर मिटे हैं.
कमेंट बॉक्स में खेसारी लाल यादव के फैन क्लब और पवन सिंह के फैन क्लब के बीच तगड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. खेसारी लाल यादव के इस गाने के लिरिक्स गोलू यादव ने लिखे हैं. मात्र 8 घंटे में इस गाने को 700000 से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 92000 लोगों ने इस गाने पर लाइक का बटन दबाते हुए खेसारी को अपना फेवरेट बताया है.
यह भी पढ़ें-
पायल रोहतगी और संग्राम सिंह इस लोकेशन पर मनाएंगे अपना हनीमून, बताया- शादी के बाद कैसे बदल गई जिंदगी
Salman Khan के साथ एक्शन फिल्म प्लान कर रहे हैं Ali Abbas Zafar, कहा- स्क्रिप्ट पर शुरू हो गया काम