Rakesh Mishra and Nisha Dubey Bhojpuri Song 2022 : राकेश मिश्रा (Rakesh Mishra) और निशा दुबे ( Nisha Dubey) के गानों की तो बात ही कुछ और होती है. जब भी दोनों साथ नजर आते हैं तो भोजपुरी जगत में धूम मच जाती है. दोनों की केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आती है. इन दिनों राकेश मिश्रा निशा दुबे का 1 महीने पुराना गाना खूब धूम मचा रहा है. निशा दुबे और राकेश मिश्रा का यह गाना बीते 2 दिन से यूट्यूब पर छाया हुआ है. इस गाने का टाइटल लागे धरती पर उतराल परी रखा गया है. इस वीडियो में राकेश मिश्रा निशा दुबे की नमकीन अदाओं पर मर मिटते दिखाई दे रहे हैं. इस गाने में आप देख सकते हैं कि राकेश मिश्रा निशा दुबे के आगे पीछे उन्हें रिझाने की कोशिश कर रहे हैं. तो वहीं निशा दुबे शर्माती हुई जबरदस्त डांस करती दिखी हैं.
निशा दुबे साड़ी पहने बेहद ही हसीन लग रही हैं. नाक में नथनी पहने उनके चेहरे का नूर पूरी तरह से खिल उठा है. तो वहीं राकेश मिश्रा भी एक्ट्रेस को इस अंदाज में देख उन पर दिल हारते नजर आ रहे हैं. राकेश मिश्रा निशा दुबे का यह गाना वर्ल्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड्स भोजपुरी पर रिलीज किया गया है. यह गाना फिल्म तकरार का है. और इस गाने को राकेश मिश्रा और निशा दुबे ने ही गाया है.
इस गाने को 1 महीने में 1,07,221 बार देखा जा चुका है. निशा दुबे राकेश मिश्रा की जोड़ी फैंस को खूब पसंद आ रही है. यह पहली दफा नहीं है कि राकेश मिश्रा का कोई गाना इतना वायरल हुआ हो इससे पहले भी राकेश मिश्रा के कई गाने मिलियंस में म्यूजिक इक्कठा कर चुके हैं, और दर्शकों के दिलों पर आज भी राज करते नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
'उन्होंने मुझे थप्पड़ मारे...मुझपर चिल्लाए', महेश भट्ट को लेकर इस एक्ट्रेस ने खोले थे गहरे राज़
Instagram स्टार ने क्यों दिया एक अजनबी शख्स के बच्चे को जन्म? पति ने भी दिया साथ