Bhojpuri Song: ख्वाबों में डूबे Khesari Lal Yadav को आई Madhu की याद, एक्टर ने किया खुदको पुरानी यादों से आजाद
Bhojpuri News: वायरल हो रहे गाने में खेसारी लाल यादव काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं. तो वहीं मधु शर्मा भी किसी हसीन अप्सरा से कम नहीं लग रहीं.
![Bhojpuri Song: ख्वाबों में डूबे Khesari Lal Yadav को आई Madhu की याद, एक्टर ने किया खुदको पुरानी यादों से आजाद Lahe Lahe Mala Full Song Khesari Lal yadav and madhu sharma Bhojpuri Hit Songs 2022 Bhojpuri Song: ख्वाबों में डूबे Khesari Lal Yadav को आई Madhu की याद, एक्टर ने किया खुदको पुरानी यादों से आजाद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/23/39011b20199f112c2283ac825d0162e31661239136951354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Khesari Lal Yadav and Madhu Sharma viral Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों को अपने गानों पर झूमने पर मजबूर कर देते हैं. उनका जैसे ही कोई गाना रिलीज होता है वैसे ही इंटरनेट पर वायरल हो जाता है. खेसारी लाल यादव की दीवानगी फैंस के सर चढ़कर बोलती है. खेसारी लाल यादव की दमदार फैन फॉलोइंग किसी से छिपी नहीं है. खेसारी लाल यादव का इन दिनों एक पुराना गाना धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. इस वायरल हो रहे गाने को वेव म्यूजिक पर 7 साल पहले रिलीज किया गया था. यह गाना फिल्म खिलाड़ी का है. और इस गाने का टाइटल लहे लहे मला ए राजा रखा गया है. इस गाने में खेसारी लाल यादव के साथ मधु शर्मा नजर आ रही हैं. दोनों की दमदार केमिस्ट्री फैंस को दीवाना बनाने में कामयाब रही है. वायरल हो रहे गाने में खेसारी लाल यादव काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं. तो वहीं मधु शर्मा भी किसी हसीन अप्सरा से कम नहीं लग रहीं.
ख्वाबों में डूबे खेसारी लाल यादव मधु शर्मा को पीले लिबास में इमैजिन करने लगते हैं. खेसारी के इसी ख्वाब से इस गाने की शुरुआत होती है. दोनों बीच गार्डन में ताबड़तोड़ डांस करते नजर आ रहे हैं. खेसारी लाल यादव के इस गाने ने 33 मिलीयन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है. लगातार इस गाने पर लाइक्स और कमेंट की बौछार होती नजर आ रही है.
खेसारी लाल यादव के इस गाने को इंदू सोनाली ने गाया है. तो वहीं इस गाने के लिरिक्स आजाद सिंह ने लिखे हैं. इस गाने को अविनाश झा ने म्यूजिक दिया है. तो वहीं इस गाने को डायरेक्ट असलम शेख ने किया है. खेसारी लाल यादव के चाहने वाले आए दिन उनके नए गानों और फिल्मों का इंतजार करते नजर आते हैं. लेकिन इसी बीच इनके पुराने गाने भी दर्शकों द्वारा खूब पसंद किए जाते हैं.
Sonali Phogat Passed Away: टिकटॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का गोवा में हार्ट अटैक से निधन
Sonali Phogat Passes Away: इस टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं सोनाली फोगाट, बिग बॉस से मिली थी पहचान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)