Bhojpuri Song : Chandani Singh के साथ खेसारी लाल यादव ने उड़ाया गर्दा, धमाकेदार वीडियो हुआ वायरल
Bhojpuri News: खेसारी लाल यादव और चांदनी सिंह का यह गाना दो साल पहले आदिशक्ति भोजपुरी पर रिलीज किया गया था.
![Bhojpuri Song : Chandani Singh के साथ खेसारी लाल यादव ने उड़ाया गर्दा, धमाकेदार वीडियो हुआ वायरल Lalki Odhaniya Khesari Lal Yadav Chandani Singh Bhojpuri Songs 2022 Bhojpuri Song : Chandani Singh के साथ खेसारी लाल यादव ने उड़ाया गर्दा, धमाकेदार वीडियो हुआ वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/25/3ea417359e9a97c7bead4c74bc24acbc1658739492_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Khesari Lal Yadav Romantic song with Chandani: भोजपुरी जगत के मेगा स्टार की लिस्ट में खेसारी लाल यादव का नाम टॉप पर आता है. खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) भोजपुरी जगत का बह नाम हैं जो इन दिनों छोटे पर्दे पर भी अपना डंका बजाते नजर आ रहे हैं. खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा की हर दूसरी एक्ट्रेस के साथ काम करते नजर आ चुके हैं. लेकिन चांदनी सिंह के साथ उनकी दमदार केमिस्ट्री की बात ही कुछ और है. इन दिनों खेसारी लाल यादव का एक नया गाना खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह चांदनी सिंह के साथ ताबड़तोड़ डांस और रोमांस करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में चांदनी सिंह (Chandani Singh) की अदाएं देख कोई भी उन पर दिल हार सकता है.
खेसारी लाल यादव और चांदनी सिंह का यह गाना दो साल पहले आदिशक्ति भोजपुरी पर रिलीज किया गया था. इस गाने ने उस दौरान खूब धूम मचाई थी. तो वहीं इस गाने की छोटी-छोटी क्लास आज फिर एक बार सोशल मीडिया के गलियारों पर वायरल होती नजर आ रही हैं. सिर पर लाल चुनरी ओढ़े चांदनी सिंह ने खूब कमर लचकाई है. एक्ट्रेस का मस्तमौला अंदाज फैंस के दिलों पर राज कर रहा है.
खेसारी लाल यादव के इस गाने का टाइटल ललकी ओढ़निया रखा गया है. खेसारी लाल यादव के इस शानदार गाने के लिरिक्स प्यारे लाल कवि जी, श्याम देहाती और आजाद सिंह ने लिखे हैं. इस गाने पर अभी तक 210k व्यूज देखने को मिल रहे हैं. ढेड़ हजार से भी ज्यादा लोगों ने इस वीडियो पर लाइक और कमेंट की बरसात की है.
यह भी पढ़ें
Watch: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने अपने स्टाइल में फैंस को दिए कपल गोल्स, ये वीडियो है सबूत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)