Lok Sabha Election Result 2024: भोजपुरी सिनेमा के पवन सिंह सुपरस्टार हैं. यूपी-बिहार से लेकर झारखंड तक में लोग उनकी एक्टिंग के फैन हैं. वो भोजपुरी इंडस्ट्री में ना सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपने गानों को लेकर भी काफी पसंद किए जाते हैं. काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी और भोजपुरी स्टार पवन सिंह हार गए हैं. इस सीट पर सीपीआईएम के उम्मीदवार राजाराम सिंह ने पवन सिंह को हराया.
भोजपुरी स्टार पवन सिंह को मिली हार
बता दें कि पवन सिंह को पहले बीजेपी की तरफ से आसनसोल से टिकट दिया गया था, लेकिन उन्होंने बाद में अपना नाम वापस ले लिया था. इसके बाद उन्होंने काराकाट लोकसभा सीट से नामांकन भरा था. उनके इस नामांकन के बाद बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था. पवन सिंह ने कहा था कि, 'मैं जो भी करूंगा वह जनता के बीच में खड़ा रहकर करूंगा. मैं एक नेता नहीं एक बेटा और भाई बनकर जनता के बीच रहूंगा. मैं उतना ही बोलता हूं जितना कर सकूं.
इतने वोट से दर्ज की जीत
पवन सिंह ने कहा था कि, 'मेरी में बड़बड़ाने की आदत नहीं है. मेरी पूरी की पूरी कोशिश रहेगी कि काराकाट के अंदर छोटी सी फिल्म सिटी बने.'
बता दें कि पवन सिंह के गाने देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब सुने जाते हैं. 'लॉलीपॉप लागेलू' गाना गाकर वे पूरी दुनिया में छा गए थे. वहीं ये बात काफी कम लोगों को पता है कि पवन सिंह का बचपन काफी तंगी में बीता है. अपने परिवार वालों का पेट पालने के लिए काफी कम उम्र मे ही सिंगर ने काम करना शुरू कर दिया था.