Low Budget Hit Bhojpuri Films: भोजपुरी इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक सुपरस्टार हैं. मनोज तिवारी और रवि किशन के बाद पवन सिंह, दिनेश लाल यादव निरहुआ और खेसारी लाल यादव का इंडस्ट्री पर दबदबा बना जो आज भी कायम है. वहीं एक्ट्रेसेस में रानी चटर्जी, पाखी हेगड़े, मोनालिसा, आम्रपाली दुबे और काजल राघवानी जैसी हसीनाओं का सिक्का चलता है. इन सितारों की फिल्में आते ही छा जाती हैं. कई फिल्मों का बजट चंद लाख ही रहा, लेकिन कलेक्शन रिकॉर्ड तोड़ रहा.


ससुरा बड़ा पइसा वाला
भोजपुरी इंडस्ट्री की अगर टॉप फिल्मों का नाम लिया जाए तो 'ससुरा बड़ा पइसा वाला' उस लिस्ट में जरूर शुमार होती है. 2004 में आई इस फिल्म से रानी चटर्जी ने डेब्यू किया था. लीड एक्टर के तौर पर मनोज तिवारी नजर आए थे. टीवी9 की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म का बजट महज 35 लाख रुपए था और रिलीज के बाद इसने करीब 7 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.



गंगा
मनोज तिवारी, रवि किशन और नगमा स्टारर फिल्म 'गंगा' 2006 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी भी थे. 'गंगा' को अभिषेक चड्ढा ने डायरेक्ट किया था और इसका बजट 5 करोड़ रुपए था. रिलीज के बाद फिल्म ने 7 गुना ज्यादा यानी 35 करोड़ रुपए कमाए थे.



प्रतिज्ञा
सुशील कुमार उपाध्याय के डायरेक्शन वाली फिल्म 'प्रतिज्ञा' 2008 में पर्दे पर आई थी. फिल्म में पवन सिंह, दिनेश लाल यादव, पाखी हेगड़े, सोनाली जोशी के साथ-साथ मोनालिसा भी अहम रोल में थीं. 78 लाख की लागत में बनी इस फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 22 करोड़ रुपए रहा था.



मेहंदी लगा के रखना
काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव की जोड़ी फिल्म 'मेहंदी लगा के रखना' में दर्शकों का दिल जीत गई. 2017 में रिलीज हुई फिल्म को रजनीश मिश्रा ने डायरेक्ट किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 14 करोड़ का कलेक्शन करने में कामयाब रही थी.



बॉर्डर
दिनेश लाल यादव निरहुआ की फिल्म 'बॉर्डर' साल 2018 में रिलीज हुई थी. फिल्म को संतोष मिश्रा ने डायरेक्ट किया था. लीड एक्ट्रेस के तौर पर आम्रपाली दुबे फिल्म में नजर आई थीं. 'बॉर्डर' का लाइफटाइम कलेक्शन 19 करोड़ रुपए था.


ये भी पढ़ें: रणबीर की टीशर्ट पर दिखा बेटी राहा का नाम, आलिया भट्ट ने जमकर किया वर्कआउट, देखें अनदेखी तस्वीरें