Bhojpuri Song: जलती अंगारों सी है Monalisa और विक्रांत की केमिस्ट्री, गुलाबी साड़ी में क्या खूब लगीं एक्ट्रेस
Bhojpuri News: सोशल मीडिया पर लगातार काफी दिनों से मोनालिसा का एक गाना खूब वायरल हो रहा है. जिसमें वह अपने पति विक्रांत के साथ नजर आ रही हैं.
![Bhojpuri Song: जलती अंगारों सी है Monalisa और विक्रांत की केमिस्ट्री, गुलाबी साड़ी में क्या खूब लगीं एक्ट्रेस Machis Ke Tiliya Monalisa And Vikrant New Bhojpuri Romantic Song 2022 Bhojpuri Song: जलती अंगारों सी है Monalisa और विक्रांत की केमिस्ट्री, गुलाबी साड़ी में क्या खूब लगीं एक्ट्रेस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/19/26fbf8481ef9324e50f6338295fad4711663573065144354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Monalisa And Vikrant Old Bhojpuri Album Going Viral: भोजपुरी जगत की जब भी किसी टॉप एक्ट्रेस का जिक्र होता है तो इस लिस्ट में मोनालिसा (Monalisa) का नाम शामिल ना हो ऐसा कैसे हो सकता है. मोनालिसा भोजपुरी जगत का वह नाम हैं जिन्होंने भोजपुरी सिनेमा को घर-घर पहुंचाया है. मोनालिसा के इठलाते अंदाज ने दर्शकों को उनका कायल बना डाला है. आज बेशक मोनालिसा भोजपुरी सिनेमा से दूर छोटे पर्दे पर अपना दमखम दिखाती नजर आ रही हों, लेकिन उनके चाहने वाले आज भी उनके पुराने गानों के जरिए उन्हें याद करते नजर आते हैं. सोशल मीडिया पर लगातार काफी दिनों से मोनालिसा का एक गाना खूब वायरल हो रहा है. जिसमें वह अपने पति विक्रांत के साथ नजर आ रही हैं. गुलाबी साड़ी पहने मोनालिसा इस वीडियो में बला की खूबसूरत तो लग ही रही हैं, साथ ही विक्रांत के लिए उनका दीवानापन देख फैंस भी इनके दीवाने हो चुके हैं.
मोनालिसा का यह गाना फिल्म पाकिस्तान में जय श्री राम का है. वायरल हो रहे इस गाने का टाइटल माल कचा कचवा तू यह खाई हो रखा गया है. इस गाने को साल 2018 में इश्तार रीजनल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. इस गाने में विक्रांत और मोनालिसा की रोमांटिक केमिस्ट्री सोशल मीडिया का तापमान बढ़ाए जा रही है.
इस गाने को इंदू सोनाली ने अपनी सुरीली आवाज ने गाया है. इस गाने का म्यूजिक रमाकांत प्रसाद ने दिया है. इस गाने के लिरिक्स प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं. इस गाने को प्रोड्यूस भूपेंद्र विजय सिंह ने किया है. 4000 से ज्यादा दर्शकों ने इस गाने पर लाइक का बटन दबाते हुए मोनालिसा और विक्रांत की केमिस्ट्री को दमदार बताया है. साथ ही बता दें इस गाने पर अभी तक करीबन 2 मिलियन व्यूज देखने को मिल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Priyanka Chopra ने शानदार तरीके से मनाया पति Nick Jonas का बर्थडे, देखें वीडियो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)