Bhojpuri Stars Who Worship Lord Shiva: आज महाशिवरात्रि का त्यौहार देशभर में काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है. महाशिवरात्रि के खास मौके पर सभी शिव भक्त महादेव की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं. भोजपुरी सिनेमा में भी कई ऐसे सितारे हैं जो भगवान शिव को अपना खुदा मानते हैं. भगवान शिव की पूजा अर्चना में लगे यह सितारे कभी भी उन्हें निराश करने की कोई वजह नहीं देते.


इन सितारों ने अपने फिल्मी सफर में कई शिव भक्ति पर गाने बनाए हैं साथ ही साथ अपनी पूजा-अर्चना से भी बाबा भोलेनाथ को प्रसन्न करने की कोशिश की है. रवि किशन और अक्षरा सिंह के अलावा भोजपुरी सिनेमा में कई ऐसे सितारे हैं जो अपनी तस्वीरों से ये बात साबित कर चुके हैं कि वह बाबा भोलेनाथ के बड़े भक्त हैं. तो चलिए फिर बिना किसी देरी के साथ आपको दिखाते हैं इनकी भक्ति का सबूत.


अक्षरा सिंह (Akshara Singh)


भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह भगवान शिव की बड़ी भक्त हैं. अक्षरा सिंह जब भी कोई शुभ कार्य करती है तो भगवान शिव के दर्शन करने मंदिर जरूर पहुंचती हैं. शिव भक्ति में लीन नजर आने वाली अक्षरा सिंह भगवान शिव को ही अपनी ताकत बताती हैं. शिवलिंग के सामने माथा टेके हुए अक्षरा सिंह की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.






रवि किशन (Ravi Kishan)


भोजपुरी एक्टर रवि किशन भी अक्सर भगवान शिव का नाम जपते नजर आते हैं.उन्हें कई बार बड़े बड़े यज्ञ करते हुए देखा गया है, जहां वह शिव का नाम अपनी जुबां पर चढ़ाए रखते हैं. रवि किशन ने अपने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की थी जहां उन्होंने शिव तांडव का एक नजारा दिखाया था. 






अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu)


अरविंद अकेला कल्लू को जब भी वक्त मिलता है वह महादेव के मंदिर दर्शन करने पहुंच जाते हैं. सोशल मीडिया पर अरविंद अकेला कल्लू ने महादेव के प्रति अपनी भक्ति कई बार जग जाहिर की है. महादेव के नाम का चोला पहने अरविंद अकेला कल्लू की यह तस्वीर खूब वायरल हो रही है. 



निरहुआ और आम्रपाली (Nirahua And Aamrapali Dubey)


निरहुआ और आम्रपाली भी भगवान शिव के बड़े भक्त हैं. उन्होंने अपनी कई फिल्मों में भगवान शिव और पार्वती की भूमिका निभाई है. महाशिवरात्रि के खास मौके पर उन्होंने कुछ साल पहले इस तस्वीर के साथ दर्शकों को विश किया था.






यह भी पढ़ें- Shahnawaz Pradhan Death: 'मिर्जापुर' में 'गुड्डु भैया' के ससुर बने शाहनवाज प्रधान का निधन, 56 साल की उम्र में हार्ट अटैक से हुई मौत