Bhojpuri News: ननद की बेतुकी हरकतों से परेशान हुईं Mahi Shrivastava, एक्ट्रेस चिढ़कर बोलीं- 'अब हद कइली'
Bhojpuri Song : अपनी बिन ब्याही ननद की बेतुकी हरकतों से परेशान आकर माही श्रीवास्तव अपने पति से उनकी शिकायतें लगाती नजर आ रही हैं.
Mahi Shrivastava Looks Tensed beacuse Of Her Sister-in-Law: वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी पर माही श्रीवास्तव और शिवानी सिंह का नया गाना रिलीज हो चुका है. मात्र कुछ ही घंटों में इस गाने ने सबकी निगाहें अपनी ओर मोड़ ली हैं. इस गाने में माही श्रीवास्तव काफी परेशान नजर आ रही हैं और उनकी इस परेशानी की वजह उनकी बिन ब्याही ननद है. माही श्रीवास्तव इस वीडियो में अपनी ननद की बेतुकी हरकतों की पोल खोलती दिखाई दे रही हैं. यह गाना कुछ ही घंटों पहले रिलीज हुआ है और इस गाने को 24000 से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. माही श्रीवास्तव के इस गाने को शिवानी सिंह ने गाया है. माही श्रीवास्तव (Mahi Shrivastava) और शिवानी सिंह एक साथ कई म्यूजिक एल्बम में काम कर चुकी हैं.इस गाने का टाइटल 'ननद अब हद कइली' रखा गया है,
ननद से परेशान हुईं माही श्रीवास्तव
जब-जब शिवानी सिंह ने अपनी म्यूजिक एल्बम में माही श्रीवास्तव को कास्ट किया है वह एल्बम सुपर डुपर हिट साबित हुई है. माही श्रीवास्तव और शिवानी सिंह का यह गाना आप पॉपुलर यूट्यूब चैनल वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी पर जाकर सुन सकते हैं. इस यूट्यूब चैनल पर भोजपुरी स्टार्स के अधिकतर गाने रिलीज किए जाते हैं. वीडियो में माही श्रीवास्तव के लुक की बात करें तो एक्ट्रेस आसमानी रंग का लहंगा चोली पहने नजर आ रही हैं कानो में छोटे-छोटे झुमके और गले में हैवी सा नेकलेस पहने उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है.
वीडियो में माही श्रीवास्तव के किलर डांस मूव्स दर्शकों को अपना दीवाना बनाने में कामयाब रहे हैं. माही श्रीवास्तव के इस गाने की शूटिंग लोकेशन भी बेहद प्यारी है. इस गाने के लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं. इस गाने को म्यूजिक श्याम सैम ने दिया है. इस गाने को प्रोड्यूस रत्नाकर कुमार ने किया है. रत्नाकर कुमार भोजपुरी इंडस्ट्री के नामी प्रोड्यूसर में से एक है. माही श्रीवास्तव के इस गाने को प्रमोट करते हुए भोजपुरी जगत के कई बड़े सितारों ने इस गाने पर रील बनाकर साझा की है.