Mahima Singh Pramod Premi Yadav Video: यूट्यूब पर रोजाना हजारों गाने रिलीज होते हैं लेकिन इन दिनों यूट्यूब पर भोजपुरी गाने को कुछ ज्यादा ही प्यार मिल रहा है. भोजपुरी गानों की धुन हर घर में सुनाई दे रही है. किसी भी फिल्मी पार्टी में जब तक भोजपुरी गानों की गूंज ना उठे तब तक वह पार्टी फीकी सी लगती है. भोजपुरी सिनेमा में कई सितारे ऐसे हैं जो अच्छी गायकी के साथ साथ अच्छी अदाकारी के लिए भी पहचाने जाते हैं. इनमें एक नाम प्रमोद प्रेमी यादव का भी है.


प्रमोद प्रेमी यादव (Pramod Premi Yadav) का एक गाना इंटरनेट पर खूब धमाल मचा रहा है. जिसमें वह गाना गाने के साथ-साथ दमदार प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं. प्रमोद प्रेमी यादव को वन मैन आर्मी कहा जाए तो गलत नहीं होगा क्योंकि वह अपने गानों को बखूबी गाते हैं, साथ ही ताबड़तोड़ डांस से दर्शकों का ध्यान अपनी और खींच लेते हैं. 


वायरल हो रहे गाने में प्रमोद प्रेमी यादव महिमा सिंह के साथ नजर आ रहे हैं इन दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. प्रमोद प्रेमी यादव और महिमा सिंह के इस गाने का टाइटल दर्द के दवाई नईखे हो रखा गया है. इस गाने को वेव म्यूजिक पर बीते दिन रिलीज किया गया था. मात्र 1 दिन में इस गाने ने लाखों व्यूज इकट्ठा कर लिए हैं. लाखों दर्शक महिमा सिंह और प्रमोद प्रेमी यादव की वीडियो के दीवाने हो चुके हैं. 



फिलहाल इस गाने को 185k से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लगातार इस वीडियो पर व्यूज और लाइक्स की गिनती बढ़ती ही जा रही है. प्रमोद प्रेमी यादव के इस गाने के लिरिक्स वैभव ने लिखे हैं. इस गाने के बोल बीते दिन से दर्शकों की जुबान पर चढ़े नजर आ रहे हैं. इस गाने की छोटी-छोटी क्लिप्स बनाकर प्रमोद प्रेमी यादव के चाहने वाले इसे वायरल कर रहे हैं. प्रमोद प्रेमी यादव ने बेहद कम में काफी नाम कमा लिया है. उनके चाहने वाले उनके गानों का इंतजार टकटकी लगाए करते हैं.


यह भी पढ़ें- 'डॉक्टर्स ने दे दिया है जवाब, सिर्फ चमत्कार ही बचा सकता है... एहसान कुरैशी ने बताया राजू श्रीवास्तव का हेल्थ अपडेट


Queen से Ramleela तक, इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों को ठुकरा कर Kareena Kapoor ने कर दी थी बड़ी गलती!