जब आपस में भिड़ गए थे रवि किशन और मनोज तिवारी, फिर इस Bhojpuri स्टार को खाने पड़े थे थप्पड़
Ravi Kishan Manoj Tiwari Fight: एक फिल्म की शूटिंग के दौरान मनोज तिवारी और रवि किशन आपस में लड़ पड़े थे. इनकी वजह से भाजपुरी के एक स्टार को थप्पड़ खान पड़ गए थे. तो आइए जानते है क्या है वो किस्सा...
Ravi Kishan Manoj Tiwari Fight: वो कहते हैं ना कि एक जगंल में दो शेर नहीं रह सकते हैं. ये कहावत मनोज तिवारी और रवि किशन पर एकदम फिट बैठती है. भोजपुरी के इन दोनों सुपरस्टार्स की लड़ाई जगजाहिर है. दोनों 13 साल तक एक दूसरे के कट्टर दुश्मन थे. जी हां, मनोज और रवि एक दूसरे की शक्ल तक देखना पसंद नहीं करते थे.
आलम कुछ ऐसा था कि दोनों हर बात पर आपस में लड़ पड़ते थे. उनके झगड़े की वजह से कई बार मेकर्स को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. हालांकि, अब पुरानी दुश्मनी भूलकर दोनों अच्छे दोस्त बन चुके हैं. लेकिन समय में दोनों के बीच की मनमुटाव की खबरें अक्सर आया करती थीं.
जब आपस में लड़ पड़े थे रवि किशन और मनोज तिवारी
वहीं कुछ साल पहले दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ कपिल शर्मा के कॉमेडी शो पर आए थे. इस दौरान उन्होंने रवि किशन और मनोज तिवारी को लेकर एक बेहद मजेदार किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि इन दोनों स्टार्स की लड़ाई की वजह से फिल्म 'गंगा जमुना सरस्वती' को बनने में 6 साल का लंबा वक्त लग लगया था.
फिर इस भोजपुरी स्टार ने निकाला समाधान
निरहुआ ने बताया एक सीन को लेकर दोनों के बीच लंबी बहस चली. फिल्म में रवि किशन चोर बने थे और मनोज तिवारी ने पुलिसवाले का किरदार निभाया था. वहीं दोनों के बीच जब एक एक्शन सीन शूट होना था, जिसमें दोनों सुपरस्टार चाहते थे कि पहले वो थप्पड़ मारे.
खाने पड़े चांटे
इस झगड़े में मेकर्स ने भी अपने हाथ खड़े कर दिए थे. फिर निरहुआ ने इस लड़ाई का हल निकाला. उन्होंने मेकर्स से सीन को ही बदलने की सलाह दी. निरहुआ ने कहा कि जब मनोज भैया रवि सर को मारने के लिए हाथ उठाएंगे तो वो बीच में आकर थप्पड़ खा लेंगे. इस तरह इन दोनों सुपरस्टार को मार भी नहीं पड़ेगी और सीन भी शूट हो जाएगा. वहीं मेकर्स को भी निरहुआ का ये सुझाव पसंद आया और फिर बाद में इसी तरह से सीन को फिल्माया गया.
बता दें कि इन दिनों मनोज तिवारी और रवि किश लोकसभा चुनाव 2024 में बिजी चल रहे हैं. एक तरफ जहां गोरखपुर लोकसभा सीट से रवि किशन उम्मीदवार बने हैं, तो वहीं राजधानी की लोकसभा सीट नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली से मनोज तिवारी खड़े होंगे.