Manoj Tiwari wants to become an Egg Brand Ambassador: मनोज तिवारी राजनीति की दुनिया और भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी हस्तियों में से एक हैं. लेकिन मनोज तिवारी के जीवन में एक वक्त ऐसा भी आया था जब वह अंडे के ब्रांड एंबेसडर बनना चाह रहे थे. अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या हो गया जो मनोज तिवारी के मन में अंडों के ब्रांड एंबेसडर बनने की इच्छा जाग गई. मनोज तिवारी के जीवन में यह वक्त आया था जब वह बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट बनकर पहुंचे थे. मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) सलमान खान के शो बिग बॉस के सीजन 4 में नजर आए थे, जहां पर हर कोई आपसी मतभेद के चलते लड़ता था तो वहीं मनोज तिवारी अंडों को लेकर लड़ते थे.
सलमान खान के साथ सामने मनोज तिवारी ने की थी कमिटमेंट
ऐसे में जब घर से बेघर हुए मनोज तिवारी सलमान खान के सामने स्टेज पर पहुंचे तो सलमान खान (Salman Khan) ने उनकी चुटकी लेते हुए कहा कि आपका यह डायलॉग बच्चे बच्चों की जुबां पर रखा हुआ है नाश्ते से पहले यही डायलॉग बोलते हैं. तब जाकर मनोज तिवारी सलमान खान से कहते हैं कि सर मुझे लगता है कि मुझे अंडे का ब्रांड एंबेसडर बना देना चाहिए. बिग बॉस के घर से मनोज तिवारी का अंडे वाला डायलॉग खूब पॉपुलर हुआ था. मनोज तिवारी का डायलॉग था कि -मुझे अंडा खाना है तो अंडा खाऊंगा और किचन किसी के बाप का नहीं है.
मनोज तिवारी ने जब सलमान खान के सामने उन्हीं के स्टाइल में यह कमिटमेंट की तो सामने बैठे सभी दर्शक जोर जोर से हंसने लगे थे. बिग बॉस में अंडे खाने की वजह से मनोज तिवारी के साथ एक घटना भी घटी थी जिसका जिक्र उन्होंने स्टेज पर किया था. मनोज तिवारी ने बताया था कि कैसे बिग बॉस के घर से निकल जाने के बाद जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद के यहां से मेरे पास फोन आया और शिष्य ने बताया कि स्वामी जी आपका बिग बॉस देखा करते थे. यह बात सुनने के बाद मुझे लगा कि अल्लाह उन्हें तो पता ही नहीं था कि मैं अंडा खाता था अब तो इनको पता चल गया...
यह भी पढ़ें- सतीश कौशिक को याद कर इमोशनल हुए शेखर कपूर, बताया कैसे हुई थी दोस्ती की शुरुआत