Manoj Tiwari Celebrates Wife's Birthday: भोजपुरी एक्टर-सिंगर और भारतीय जनता पार्टी के नेता मनोज तिवारी ने अपनी पत्नी सुरभि तिवारी का जन्मदिन सेलिब्रेट किया. मनोज तिवारी ने बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर भी किया है. इस वीडियो में सुरभि केक काटती नजर आ रही हैं और उनकी गोद में उनकी बेटी भी बैठी हुई है. साथ ही वीडियो में कुछ और लोग भी नजर आ रहे हैं.


मनोज तिवारी भी बड़े प्यार से इस सेलिब्रेशन को देख रहे हैं. साथ ही इस वीडियो में मनोज तिवारी की आवाज में गाया 'राम सिया राम' गाना भी सुनाई दे रहा है. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा- ''सांसद की पत्नी के रूप में जिम्मेदारियां भी अलग होती हैं और जीवन भी.. पर आप अच्छा निभा रहे हो सुरभि.. happy birthday.. stay blessed खुश रहिए स्वस्थ रहिए...''


 





कौन हैं सुरभि तिवारी?


आपको बता दें कि सुरभि तिवारी, मनोज की दूसरी पत्नी हैं. इसके पहले मनोज ने रानी तिवारी से शादी की थी. मनोज की तीन बेटियां हैं. पहली बेटी पूर्व पत्नी रानी से है और बाकी दोनों बेटियां सुरभि से हैं. पिछले साल दिसंबर में सुरभि ने अपनी दूसरी बेटी को जन्म दिया था. उस समय मनोज की उम्र 51 साल थी.


पिछले साल बने तीसरी बार पिता


बेटी के जन्म पर मनोज ने अस्पताल से अपनी और पत्नी की तस्वीर शेयर कर सबको गुड न्यूज दिया था. इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा था- ''बड़े हर्ष के साथ सूचित करना है कि मेरे घर में लक्ष्मी के बाद सरस्वती का आगमन हुआ है..आज घर में प्यारी सी बिटिया पैदा हुई है.. उसपे आप सभी का आशीर्वाद बना रहे.. सुरभि-मनोज तिवारी''


 






मनोज तिवारी ने लॉकडाउन के दौरान साल 2020 में सुरभि से शादी की थी.सुरभि मनोज तिवारी के करीबी लोगों में से एक थीं. वह मनोज तिवारी के प्रशासनिक काम देखती थीं.यही नहीं, सुरभि तिवारी एक सिंगर भी हैं. उन्होंने मनोज तिवारी के एक म्यूजिक एल्बम में अपनी आवाज भी दी है.


ये भी पढ़ें: Rinku Rajguru Birthday: 10 मिनट के ऑडिशन ने बदली थी रिंकू की किस्मत, फिर बॉडीगार्ड्स लेकर जाती थीं स्कूल