Manoj Tiwari Daughter : पिता की तरह है गाना गाने का शौक, जानें क्या हैं मनोज तिवारी की बड़ी बेटी
Rihiti Tiwari: मनोज तिवारी की पहली बेटी रीति तिवारी हाल ही में फिर एक बार बड़ी बहन बनी हैं. रीति तिवारी को पिता की ही तरह गाना गाने का खूब शौक है.
Manoj Tiwari first Daughter Rihiti Tiwari: भोजपुरी एक्टर और पॉलिटिशन मनोज तिवारी तीसरी बार पिता बने हैं. मनोज तिवारी (Mnaoj Tiwari) की जिंदगी में फिर एक बार नन्ही गुड़िया ने दस्तक दी है. मनोज तिवारी अब 3 बेटियों के पिता बन चुके हैं. पहली पत्नी रानी तिवारी से तलाक होने के बाद भी मनोज तिवारी अपनी बेटी रीति तिवारी पर बेशुमार प्यार लुटाते नजर आते रहे हैं. रीति तिवारी बेशक लाइमलाइट से दूर रहती हों लेकिन उनसे जुड़ी खबरें जानने के लिए मनोज तिवारी के चाहने वाले हमेशा बेताब नजर आते हैं.
रीति तिवारी (Rihiti Tiwari) सोशल मीडिया पर दर्शकों के साथ जुड़ी रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके फिलहाल 6,748 फॉलोअर्स हैं. रीति पेशे से रीति स्पोर्ट्स की डायरेक्टर और जूनी कंपनी की को फाउंडर हैं. वैसे कहना पड़ेगा मनोज तिवारी की लाडली बेटी रीति खूबसूरती के मामले में बड़ी-बड़ी हसीनाओं को टक्कर देती नजर आती हैं. रीति की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती दिखाई देती हैं. पिता की तरह रीति को भी गाना गाने का खूब शौक है. रीति अक्सर गिटार बजाते हुए गाना गाती नजर आती हैं.
View this post on Instagram
क्या आप जानते हैं मनोज तिवारी की दूसरी बेटी का नाम उनकी पहली बेटी रीति ने रखा था. रीति ने अपनी छोटी बहन का नाम सांविका रखा था. केवल बेटी का नाम ही नहीं बल्कि रीति ने तो अपनी पिता की दूसरी शादी तक करवाई है. जी हां मनोज तिवारी ने तलाक के 8 साल बाद सुरभि तिवारी से दूसरी शादी बेटी की परमिशन के बाद ही की है. बिजी शेड्यूल के चलते मनोज तिवारी और बेटी रीति की मुलाकात लंबे वक्त बाद होती है. मनोज तिवारी ने बेटी रीति के साथ एक तस्वीर साझा की थी जिसमें उन्होंने बताया था कि वह बेटी से 5 महीने बाद मिले थे.