'जिया हो बिहार के लाला' गाने के लिए Manoj Tiwari ने बिना फीस लिए की करोड़ों की कमाई, भोजपुरी स्टार ने खुद किया खुलासा
Jiya Ho Bihar Ke Lala Song: मनोज तिवारी ने खुलासा किया कि 'जिया हो बिहार के लाला' गाने के लिए उन्हें अनुराग कश्यप ने 5 लाख रुपए ऑफर किए थे. लेकिन उन्होंने इस ऑफर को मना कर दिया था.'
!['जिया हो बिहार के लाला' गाने के लिए Manoj Tiwari ने बिना फीस लिए की करोड़ों की कमाई, भोजपुरी स्टार ने खुद किया खुलासा manoj tiwari did not charge fee for jiya ho bihar ke lala song from gangs of wasseypur bhojpuri star reveals 'जिया हो बिहार के लाला' गाने के लिए Manoj Tiwari ने बिना फीस लिए की करोड़ों की कमाई, भोजपुरी स्टार ने खुद किया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/23/56f52a497e6f76d45b3133d697d006971719130633201618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Manoj Tiwari Song: भोजपुरी इंडस्ट्री से लेकर राजनीति की दुनिया में मनोज तिवारी ने अपने टैलेंट का खूब डंका बजाया है. सिंगिंग से भोजपुरी फिल्मों में एक्टिंग और एक्टिंग से राजनीति की दुनिया में आने तक मनोज ने लोगों का खूब दिल जीता है. यूं तो मनोज तिवारी के गाए हुए कई गाने काफी पॉपुलर हुए हैं. लेकिन अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैग्स ऑफ वासेपुर' में उनका गाया हुआ गाना 'जिया हो बिहार के लाला' काफी ज्यादा हिट हुआ था.
'जिया हो बिहार के लाला' गाने के लिए नहीं ली कोई फीस
साल 2012 में आए 'जिया हो बिहार के लाला 'गाने को आज भी लोग सुनना पसंद करते हैं. हाल ही में मनोज तिवारी ने बताया कि इस गाने के लिए उन्होंने कोई भी फीस नहीं ली थी. लेकिन फिर भी उन्होंने करोड़ों की कमाई की थी. सुशांत सिन्हा के साथ इंटरव्यू में हुई बातचीत के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि, 'मनोज बाजपेयी और अनुराग कश्यप मुझे पसंद करते हैं, तब मेरा एक गाना हिट हुआ था. तो ये लोग भी मेरे गाने के फैन हो गए थे, इसके बाद जब इनकी 'शूल' फिल्म आई तो उन्होंने कई जगह मेरे गानों का इस्तेमाल किया.
View this post on Instagram
भोजपुरी स्टार ने आगे बताया कि, 'इसके बाद अनुराग कश्यप ने मुझे अपनी फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में गाना गाने का मौका दिया था. तब मैं बिजी बहुत था क्योंकि तब मैं सुपरस्टार था. मेरी फिल्म 2004 में हिट हुई और 100 दिन तक चली. हल्ला हो गया पूरे देश में, क्योंकि 100 दिन तक कोई फिल्म चलती ही नहीं थी और तब मेरे पास प्रोड्यूसर्स की लाइन लग गई.'
गाने के लिए अनुराग कश्यप ने ऑफर किए थे 5 लाख रुपए
मनोज ने इंटरव्यू में खुलासा किया कि 'जिया हो बिहार के लाला' गाने के लिए उन्हें अनुराग कश्यप ने 5 लाख रुपए ऑफर किए थे. लेकिन उन्होंने इस ऑफर को मना कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने इस गाने के लिए कोई भी फीस नहीं ली थी और फ्री में ही गाने को गाया था. इस गाने की वजह से मैंने 5-6 दिन में 10 फिल्में साइन की, जो इंसान सवा दो लाख में फिल्म करता था, तब 30 लाख में मैंने एक फिल्म की. यानी 3 करोड़ रुपया...
View this post on Instagram
उन्होंने ये भी बताया कि, 'जब अनुराज ने मुझे ऑफर दिया तो मैं बहुत बिजी था और उनके लिए मेरे दिल में बहुत सम्मान था. तब मैंने कहा हम थोड़ा बिजी हैं, तो उन्होंने कहा जब तक नहीं गाएंगे तब तक रोकेंगे. फिल्म शूट हो गई, तब गाना रिकॉर्ड हुआ. इसके बाद अनुराग कश्यप स्टूडियो में थे और उनके सामने ही मैंने 'जिया हो बिहार के लाला' गाना गाया.'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)